Home वाराणसी BHU ट्रामा सेंटर के भ्रष्टाचार पर अमिताभ ठाकुर का दो टूक, 7 दिन में एक्शन नहीं तो होगा अनशन…

BHU ट्रामा सेंटर के भ्रष्टाचार पर अमिताभ ठाकुर का दो टूक, 7 दिन में एक्शन नहीं तो होगा अनशन…

by Bhadaini Mirror
0 comments

वाराणसी, भदैनी मिरर। आजाद अधिकार सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमिताभ ठाकुर ने आज बीएचयू में छात्रों और प्रॉक्टोरियल बोर्ड के सदस्यों से मुलाकात की. पिछले दिनों घटी घटनाओं और विश्वविद्यालय प्रशासन पर अवांछनीय विवाद पैदा करने के आरोपों पर उन्होंने अपनी बात रखी. उन्होंने विश्वविद्यालय को आईआईटी बीएचयू छात्रा की घटना में अपनी ओर से भी पुलिस पर अनवरत दबाब गिरफ्तारी सुनिश्चित कराए जाने की मांग रखी.

Ad Image
Ad Image

उन्होंने बीएचयू के सर सुंदरलाल अस्पताल स्थित ट्रॉमा सेंटर में भष्ट्राचार और अनियमितता के आरोपों को लेकर सवाल उठाया और शिकायतें की. अमिताभ ठाकुर ने कहा कि अस्पताल के सामान खरीदने के लिए एक ही आईपी एड्रेस से बार-बार टेंडर किए गए. जेम पोर्टल का पहला नियम है कि न्यूनतम दर में खरीदारी हो. विश्वविद्यालय जेम पोर्टल को इस तरह प्रस्तुत कर रहा है कि वे निरीह और बाध्य है कि उन्हें जो सामान मिला वही खरीदना उनके लिए अनिवार्य था. जेम पोर्टल पर प्रावधान है कि यदि उच्च दर के टेंडर मिले हैं तो उन रूप से मार्केट रेट से मिलान करना चाहिए किंतु इस मामले में ऐसा नहीं किया गया और मार्केट रेट से कई गुना रेट पर सामान खरीदे गए. उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालय का अब तक का काम आरोपी को बचाने और शिकायतकर्ता को जलील करने का दिख रहा है.

Ad Image
Ad Image

अमिताभ ठाकुर ने कहा कि यदि ट्रॉमा सेंटर पर लगे 500 करोड़ रुपए के भ्रष्टाचार को लेकर विश्वविद्यालय प्रशासन द्वारा अगले 7 दिनों में कोई एक्शन नहीं लिया गया तो वे प्रॉक्टोरियल ऑफिस के बाहर अनशन पर बैठेंगे.

Ad Image
Ad Image
Ad Image
Social Share

You may also like

Leave a Comment