Movie prime
Ad

अमेठी: फर्जी दरोगा का भंडाफोड़, पुलिस ने किया गिरफ्तार, ऐसे हुआ खुलासा

Ad

 
अमेठी: फर्जी दरोगा का भंडाफोड़, पुलिस ने किया गिरफ्तार, ऐसे हुआ खुलासा
WhatsApp Group Join Now

Ad

अमेठी। जिले की पुलिस ने एक फर्जी दरोगा का पर्दाफाश करते हुए उसे मुसाफिरखाना रेलवे स्टेशन के पास से गिरफ्तार कर लिया। युवक खुद को यूपी पुलिस का दरोगा बताकर लोगों पर रौब झाड़ रहा था। शक होने पर मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपी को पकड़ा।

Ad
Ad
Ad

फर्जी दरोगा की चालबाजी का खुलासा

गिरफ्तारी के बाद पुलिस की पूछताछ में आरोपी ने चौंकाने वाले खुलासे किए। उसने बताया कि उसने फर्जी दरोगा बनकर न सिर्फ लोगों को धोखा दिया, बल्कि शादी भी कर ली। इस दौरान उसने दहेज के नाम पर ब्रेज़ा कार और 10 लाख रुपये की नगदी ऐंठ ली।

फर्जी दस्तावेज और वर्दी बरामद

गिरफ्तार युवक के पास से पुलिस ने फर्जी आईडी कार्ड और पुलिस वर्दी बरामद की है। आरोपी की पहचान प्रमोद कुमार पांडेय के रूप में हुई है, जो मुसाफिरखाना थाना क्षेत्र के भद्दौर ग्राम सभा के कोदैली गांव का निवासी है।

Ad

जेल भेजने की तैयारी

पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और उसे जेल भेजने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। यह घटना पुलिस के लिए एक बड़ी सफलता मानी जा रही है, क्योंकि फर्जी दरोगा बनकर युवक लोगों को ठगने और कानून का दुरुपयोग कर रहा था।

Ad

Ad

FROM AROUND THE WEB