Home यूपी अमेठी: फर्जी दरोगा का भंडाफोड़, पुलिस ने किया गिरफ्तार, ऐसे हुआ खुलासा

अमेठी: फर्जी दरोगा का भंडाफोड़, पुलिस ने किया गिरफ्तार, ऐसे हुआ खुलासा

by Ankita Yadav
0 comments

अमेठी। जिले की पुलिस ने एक फर्जी दरोगा का पर्दाफाश करते हुए उसे मुसाफिरखाना रेलवे स्टेशन के पास से गिरफ्तार कर लिया। युवक खुद को यूपी पुलिस का दरोगा बताकर लोगों पर रौब झाड़ रहा था। शक होने पर मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपी को पकड़ा।

Ad Image
Ad Image

फर्जी दरोगा की चालबाजी का खुलासा

गिरफ्तारी के बाद पुलिस की पूछताछ में आरोपी ने चौंकाने वाले खुलासे किए। उसने बताया कि उसने फर्जी दरोगा बनकर न सिर्फ लोगों को धोखा दिया, बल्कि शादी भी कर ली। इस दौरान उसने दहेज के नाम पर ब्रेज़ा कार और 10 लाख रुपये की नगदी ऐंठ ली।

Ad Image

फर्जी दस्तावेज और वर्दी बरामद

Ad Image

गिरफ्तार युवक के पास से पुलिस ने फर्जी आईडी कार्ड और पुलिस वर्दी बरामद की है। आरोपी की पहचान प्रमोद कुमार पांडेय के रूप में हुई है, जो मुसाफिरखाना थाना क्षेत्र के भद्दौर ग्राम सभा के कोदैली गांव का निवासी है।

Ad Image
Ad Image
Ad Image

जेल भेजने की तैयारी

पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और उसे जेल भेजने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। यह घटना पुलिस के लिए एक बड़ी सफलता मानी जा रही है, क्योंकि फर्जी दरोगा बनकर युवक लोगों को ठगने और कानून का दुरुपयोग कर रहा था।

Ad Image
Ad Image
Social Share

You may also like

Leave a Comment