Home नेशनल वाराणसी में बीजेपी पर गरजे अखिलेश यादव, कहा- दोनों शहजादे इस बार शह देने जा रहे हैं…

वाराणसी में बीजेपी पर गरजे अखिलेश यादव, कहा- दोनों शहजादे इस बार शह देने जा रहे हैं…

by Bhadaini Mirror
0 comments

वाराणसी, भदैनी मिरर। लोकसभा चुनाव के सातवें व अंतिम चरण के मतदान से पहले सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव और कांग्रेस नेता राहुल गांधी आज वाराणसी पहुंचे है. यहां वो मोहनसराय गंगापुर में इंडी गठबंधन प्रत्याशी अजय राय के समर्थन में आयोजित जनसभा को संबोधित कर रहे है. इस दौरान अखिलेश ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा, ये जोश और उत्साह इस बार परिवर्तन के लिए वोट करने जा रहा है. इस बार का चुनाव ऐसा चुनाव उत्तर प्रदेश में देखने को मिल रही है कि क्योटो की सीट भी हारने जा रहे हैं.

Ad Image
Ad Image

अखिलेश यादव ने कहा, हम लोग डबल ताकत हो गए हैं, वो डबल जीरो हो गए हैं, जो कहते थे कि हम डबल इंजन की सरकार है उन्होंने यहां के लोगों के साथ धोखा करने का काम किया है. डबल इंजन का यहां धुआं निकलता दिखाई दे रहा है.

Ad Image
Ad Image

उन्होंने कहा, मैं जब भी आपके शहर में आता हूं सोचता हूं काशी में आया हूं कि क्योंटो में. पहले चरण के मतदान से से मैं जनता के अंदर जो गुस्सा देख रहा हूं अब ये सातवें चरण में सातवें आसमान में होगा. इस बार का चुनाव में ऐसा देखने को मिल रहा है कि जहां बीजेपी के लोग क्योंटो को अपनी सीट मान रहे थे वो भी हारने जा रहे है.

Ad Image
Ad Image
Ad Image

अखिलेश ने कहा, जो घबराए हुए लोग हैं, हम लोगों को शहजादा बोल रहे हैं, वो सुन लें दोनों शहजादे इस बार शह देने जा रहे हैं, मात भी देंगे, जिन्होंने मां गंगा की कसम खा करके कहा था मां गंगा साफ हो जाएंगी, मां गंगा तो साफ नहीं हुईं लेकिन जितना भी बजट आया था सब साफ हो गया. अखिलेश ने कहा, जो 4 सौ पार का नारा लगा रहे थे, उनको डर सता रहा है 4 सौ हार का. इस बार देश की 140 करोड़ जनता इनको 140 सीट के लिए भी तरसा देगी.

Ad Image
Ad Image

उन्होंने कहा कि, अब तो भाषा भी बदल गई, अब तो क्योटो की हार से जबान भी लड़खड़ाने लगी है, ये देश की जनता उनकी पुरानी कहानियों को सुनना नहीं चाहती है. अखिलेश ने कहा, आप क्योटो से जिता देना हम लोग खुशियों के दिन ले आएंगे. जो नारी सम्मान की बात कर रहे थे, वो कुछ कुछ याद दिला रहे थे लेकिन प्रधान सांसद ये भूल गए कि बीएचयू में जो बेटियों के साथ घटना हुई थी वो सब बीजेपी के लोग थे.

Ad Image
Social Share

You may also like

Leave a Comment