Home वाराणसी वाराणसी: नाव हादसे के बाद प्रशासन अलर्ट, गंगा में शाम 5 बजे के बाद नौका चलाने पर रोक

वाराणसी: नाव हादसे के बाद प्रशासन अलर्ट, गंगा में शाम 5 बजे के बाद नौका चलाने पर रोक

by Ankita Yadav
0 comments

वाराणसी। मान मंदिर घाट के सामने गंगा में नाव पलटने की घटना के बाद प्रशासन पूरी तरह सतर्क हो गया है। सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत करने के लिए पुलिस प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारी लगातार घाटों का निरीक्षण कर रहे हैं। इसी क्रम में पुलिस कमिश्नर मोहित अग्रवाल ने सख्त निर्देश दिए हैं कि शाम 5 बजे के बाद गंगा में कोई भी नाव नहीं चलेगी।

Ad Image
Ad Image

सुरक्षा बढ़ाने के लिए घाटों पर पैदल निरीक्षण

शुक्रवार को एसीपी भेलूपुर डॉ. ईशान सोनी, भेलूपुर इंस्पेक्टर विजय नारायण मिश्रा और अस्सी चौकी इंचार्ज दिगंबर उपाध्याय ने अस्सी घाट से मानसरोवर घाट तक पैदल गश्त कर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। इस दौरान एसीपी भेलूपुर ने घाट पर मौजूद नाविकों और बाहर से आए श्रद्धालुओं से संवाद किया।

Ad Image

बिना लाइफ जैकेट नाव संचालन पर प्रतिबंध

Ad Image

पुलिस अधिकारियों ने गंगा किनारे मौजूद नाविकों को सख्त निर्देश दिए कि बिना लाइफ जैकेट किसी भी श्रद्धालु को नाव पर सवार न कराएं। आदेश का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

Ad Image
Ad Image
Ad Image

श्रद्धालुओं को समय पर घाट छोड़ने की अपील

प्रशासन ने बाहर से आए दर्शनार्थियों से अपील की कि स्नान के बाद जल्द से जल्द घाट खाली करें, ताकि अन्य श्रद्धालुओं को भी स्नान करने का अवसर मिल सके।

Ad Image
Ad Image

घाटों पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम

पुलिस अधिकारियों ने श्रद्धालुओं को अपने कीमती सामान की सुरक्षा को लेकर भी सतर्क रहने की सलाह दी। घाटों पर पुलिस बल की तैनाती बढ़ा दी गई है। निरीक्षण के दौरान जल पुलिस चौकी पर तैनात पुलिसकर्मियों को भी निर्देशित किया गया कि सुरक्षा में कोई चूक न हो, अन्यथा कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

Ad Image
Social Share

You may also like

Leave a Comment