Home वाराणसी पुलिस कमिश्नर कार्यालय के सामने अधिवक्ताओं का धरना प्रदर्शन, लोहता थाना के खिलाफ की कार्रवाई की मांग

पुलिस कमिश्नर कार्यालय के सामने अधिवक्ताओं का धरना प्रदर्शन, लोहता थाना के खिलाफ की कार्रवाई की मांग

by Ankita Yadav
0 comments

वाराणसी: वाराणसी पुलिस कमिश्नर कार्यालय के सामने अधिवक्ताओं ने धरना प्रदर्शन किया, जिसमें उनकी प्रमुख मांग लोहता थाना के खिलाफ कार्रवाई थी। अधिवक्ताओं का आरोप था कि लोहता थाना अंतर्गत एक अधिवक्ता की जमीन पर उनके विपक्षी जबरन कब्जा करने की कोशिश कर रहे हैं।

Ad Image
Ad Image

मीडिया से बात करते हुए अधिवक्ता अनूप कुमार सिंह ने बताया कि यह मामला अधिवक्ता धर्मेंद्र और अजीत से जुड़ा हुआ है। न्यायालय के आदेश के बावजूद लोहता और चौबेपुर थाना के अधिकारी आदेश मानने से इंकार कर रहे हैं। इसके कारण अधिवक्ताओं की बाउंड्री भी तोड़ दी गई।

Ad Image
Ad Image

अधिवक्ताओं ने पुलिस के खिलाफ धरने पर बैठकर अपनी मांग की, जिस पर एडीसीपी वरुणा जोन टी सरवणन ने मामले का संज्ञान लिया। पुलिस को निर्देश दिए गए कि अधिवक्ता की बाउंड्री को फिर से घेर कर न्यायालय के आदेश का पालन सुनिश्चित किया जाए।

Ad Image
Ad Image
Ad Image

इस प्रदर्शन के बाद अधिवक्ताओं ने अपनी मांगों का समाधान होते ही धरना समाप्त कर दिया। उनका कहना था कि विपक्षी न्यायालय में उचित कागजात पेश करें ताकि मामले की पूरी सच्चाई सामने आ सके।

Ad Image
Ad Image
Social Share

You may also like

Leave a Comment