Home वाराणसी यात्रियों की सुविधा और सुरक्षा का वाराणसी कैंट स्टेशन का एडीआरएम ने किया निरीक्षण, होल्डिंग एरिया में मिलेगी श्रद्धालुओं को यह सुविधा

यात्रियों की सुविधा और सुरक्षा का वाराणसी कैंट स्टेशन का एडीआरएम ने किया निरीक्षण, होल्डिंग एरिया में मिलेगी श्रद्धालुओं को यह सुविधा

रिपोर्ट: राहुल शर्मा

by Bhadaini Mirror
0 comments

वाराणसी, भदैनी मिरर। महाकुंभ-2025 को लेकर रेलवे प्रशासन की भी तैयारियां अंतिम चरण में है. प्रयागराज के बाद भारी संख्या में श्रद्धालुओं के वाराणसी आने की भी संभावना है. श्रद्धालुओं की सुविधा और सुरक्षा को लेकर शुक्रवार को एडीआरएम लाल जी चौधरी ने फोर्स के साथ तैयारियों का निरीक्षण किया.कैंट स्टेशन पर आने वाले यात्रियों की प्रॉपर चेकिंग और संदिग्ध वस्तुओं की सुंघी कुतिया के साथ निरीक्षण किया गया. एडीआरएम ने स्टेशन पर बने होल्डिंग एरिया में यात्रियों की सुविधाओं का भी निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने सभी तैयारियां मुकम्मल रखने के निर्देश दिए. कहा कि यात्रियों को किसी भी प्रकार की समस्या न हो.

Ad Image
Ad Image

एडीआरएम लाल जी चौधरी ने बताया कि महाकुंभ का स्नान 13 से शुरु हो रहा है, इसके साथ ही मकर संक्रांति स्नान के लिए वाराणसी में भी भारी श्रद्धालुओं का आगमन होगा. उन्होंने बताया कि आरपीएफ के अतिरिक्त 100 जवान मिले है. सीआरपीएफ की एक कंपनी, पीएसी की एक कंपनी, सिविल डिफेंस के अलावा स्काउट एंड गाइड के लोग भी तैनात किए गए है.

Ad Image

श्रद्धालुओं के लिए यह है सुविधा

Ad Image

एडीआरएम ने बताया कि श्रद्धालुओं के लिए वॉटरप्रूफ होल्डिंग एरिया बनवाया गया है. मेडिकल सुविधाएं भी होल्डिंग एरिया में उपलब्ध करवाई जाएंगी. इसके अतिरिक्त ट्रेन की जानकारी होगी, इंडिकेशन बोर्ड, ऑटो अनाउंस सिस्टम, मैनुअल अनाउंस सिस्टम के अलावा टिकटिंग की सुविधा भी उपलब्ध रहेगी.

Ad Image
Ad Image
Social Share

You may also like

Leave a Comment