वाराणसी, भदैनी मिरर। महाकुंभ-2025 को लेकर रेलवे प्रशासन की भी तैयारियां अंतिम चरण में है. प्रयागराज के बाद भारी संख्या में श्रद्धालुओं के वाराणसी आने की भी संभावना है. श्रद्धालुओं की सुविधा और सुरक्षा को लेकर शुक्रवार को एडीआरएम लाल जी चौधरी ने फोर्स के साथ तैयारियों का निरीक्षण किया.कैंट स्टेशन पर आने वाले यात्रियों की प्रॉपर चेकिंग और संदिग्ध वस्तुओं की सुंघी कुतिया के साथ निरीक्षण किया गया. एडीआरएम ने स्टेशन पर बने होल्डिंग एरिया में यात्रियों की सुविधाओं का भी निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने सभी तैयारियां मुकम्मल रखने के निर्देश दिए. कहा कि यात्रियों को किसी भी प्रकार की समस्या न हो.
एडीआरएम लाल जी चौधरी ने बताया कि महाकुंभ का स्नान 13 से शुरु हो रहा है, इसके साथ ही मकर संक्रांति स्नान के लिए वाराणसी में भी भारी श्रद्धालुओं का आगमन होगा. उन्होंने बताया कि आरपीएफ के अतिरिक्त 100 जवान मिले है. सीआरपीएफ की एक कंपनी, पीएसी की एक कंपनी, सिविल डिफेंस के अलावा स्काउट एंड गाइड के लोग भी तैनात किए गए है.
श्रद्धालुओं के लिए यह है सुविधा
एडीआरएम ने बताया कि श्रद्धालुओं के लिए वॉटरप्रूफ होल्डिंग एरिया बनवाया गया है. मेडिकल सुविधाएं भी होल्डिंग एरिया में उपलब्ध करवाई जाएंगी. इसके अतिरिक्त ट्रेन की जानकारी होगी, इंडिकेशन बोर्ड, ऑटो अनाउंस सिस्टम, मैनुअल अनाउंस सिस्टम के अलावा टिकटिंग की सुविधा भी उपलब्ध रहेगी.