वाराणसी, भदैनी मिरर। बनारस हिंदू विश्वविद्यालय (BHU) में पोस्ट ग्रेजुएशन के 137 कोर्स के लिए इस बार 5500 सीटों पर प्रवेश होंगे। इसमें बीएचयू के चारों संबद्ध कॉलेजों के एडमिशन डेटा को भी शामिल किया गया है। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) ने कोर्स के नाम, टेस्ट पेपर कोड और योग्यता से जुड़ी डिटेल्स जारी कर दी हैं।
एनटीए फॉर्मेट में कोर्स विवरण
बीएचयू ने बुधवार को एनटीए के फॉर्मेट में सभी पीजी कोर्स का विवरण भेजा था। अगले ही दिन, गुरुवार को ये डिटेल्स लाइव कर दी गईं। अब विश्वविद्यालय अगले सप्ताह तक अपनी पीजी बुलेटिन भी जारी करेगा।
पिछले साल के मुकाबले बदलाव
पिछले वर्ष सत्र 2024 की पीजी बुलेटिन में 122 बिंदुओं में कोर्स का विवरण था। इस साल एडमिशन कमेटी के प्रमुख, प्रो. भास्कर भट्टाचार्य ने स्पष्ट किया कि कोई नया कोर्स शुरू नहीं किया गया है। बल्कि, पहले के बुलेटिन में क्लब किए गए कई विषयों को अलग-अलग किया गया है। इसके बाद एनटीए को अपडेटेड डिटेल्स भेजी गई हैं।
कोर्स विवरण में हुए बदलाव
एमबीए: मास्टर ऑफ बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन इन फूड एंड न्यूट्रिशन को अब अलग रूप में प्रस्तुत किया गया है।
फिलॉसफी: इंडियन फिलॉसफी एंड रिलीजन और सामान्य फिलॉसफी को अब अलग-अलग कोर्स के रूप में दाखिले के लिए प्रस्तुत किया जाएगा।
अन्य कोर्स: अन्य विषयों के लिए भी योग्यता और विवरण को स्पष्ट रूप से परिभाषित किया गया है।
छात्रों के लिए सूचना
बीएचयू में पीजी कोर्स के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू होने के 15 दिन बाद कोर्स की विस्तृत सूची एनटीए की वेबसाइट पर उपलब्ध हो गई है। अब छात्र जल्द ही बीएचयू की पीजी बुलेटिन में कोर्स से जुड़ी अन्य महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त कर सकेंगे।