वाराणसी। काशी हिंदू विश्वविद्यालय (BHU) के लिए गोल्ड मेडल पाना हर छात्र का सपना होता है। लेकिन जब एक ही परिवार से सात गोल्ड मेडल हासिल हों, तो यह एक ऐतिहासिक उपलब्धि बन जाती है। अदमापुर गांव के किसान परिवार से ताल्लुक रखने वाले इस परिवार ने पूरे क्षेत्र का नाम रोशन किया है।
बसंता कॉलेज की छात्रा राजश्री ज्योति पटेल ने एम.एड (FOE) में टॉप कर इस साल दो गोल्ड मेडल जीते हैं। ज्योति के इस अभूतपूर्व प्रदर्शन ने उनके परिवार के गोल्ड मेडल की संख्या सात तक पहुंचा दी है। इससे पहले उनके पति डॉ. सुनील और देवर अनिल व सतीश को कुल मिलाकर पांच गोल्ड मेडल मिल चुके हैं।
ज्योति ने अपनी पढ़ाई पूरी करने के बाद अब पीएचडी करने की योजना बनाई है। उनका कहना है कि यह सब परिवार के समर्थन और कड़ी मेहनत का नतीजा है। अदमापुर के इस साधारण किसान परिवार ने शिक्षा के क्षेत्र में जो कीर्तिमान स्थापित किया है, वह प्रेरणादायक है।
इस उपलब्धि से गांव में जश्न का माहौल है। ज्योति के पिता, जो किसान हैं, अपनी बेटी की कामयाबी पर गर्व महसूस कर रहे हैं। गांव वालों का कहना है कि यह पहली बार है जब उनके क्षेत्र में एक ही परिवार से इतने गोल्ड मेडल मिले हैं।
बीएचयू जैसे प्रतिष्ठित संस्थान से जुड़ी इस कहानी ने यह साबित कर दिया है कि यदि जुनून और मेहनत हो, तो किसी भी क्षेत्र में सफलता हासिल की जा सकती है। यह परिवार न केवल अपने गांव बल्कि समाज के लिए भी प्रेरणा है।