Home अपराध सेवानिवृत्त ऑफिसर की पत्नी और बहू से ठगी: उजाला कंपनी का कर्मचारी बनकर आभूषण चमकाने के बहाने गहने लेकर फरार, आरोपी गिरफ्तार

सेवानिवृत्त ऑफिसर की पत्नी और बहू से ठगी: उजाला कंपनी का कर्मचारी बनकर आभूषण चमकाने के बहाने गहने लेकर फरार, आरोपी गिरफ्तार

by Ankita Yadav
0 comments

वाराणसी। शिवपुर थाना क्षेत्र के नारायणपुर में शुक्रवार को एक चौंकाने वाली घटना सामने आई, जहां दो अज्ञात युवकों ने सेवानिवृत्त डिप्टी एसपी योगेंद्र कुमार राय के घर में घुसकर उनकी पत्नी और बहू के आभूषण ठग लिए।

कैसे दिया घटना को अंजाम

आरोपियों ने खुद को “उजाला कंपनी” का कर्मचारी बताते हुए महिलाओं से कहा कि वे केमिकल से आभूषण चमकाने का काम करते हैं। पहले तांबे के बर्तन को चमकाकर उन्होंने महिलाओं का विश्वास जीता। इसके बाद उन्होंने महिलाओं की सोने की चेन और मंगलसूत्र को चमकाने के बहाने स्टील के बर्तन में केमिकल और पानी डालकर गर्म किया।

युवकों ने महिलाओं से कहा कि बर्तन ठंडा होने के बाद उसमें से आभूषण निकाल लें और मौके से फरार हो गए। जब महिलाओं ने बर्तन को चेक किया, तो उसमें सोने के आभूषण गायब थे।

घटना के समय घर में अकेली थीं महिलाएं

घटना के वक्त योगेंद्र कुमार राय और उनके पुत्र अभिनव राय बाजार गए हुए थे। घर में सिर्फ उनकी पत्नी और बहू मौजूद थीं, जो युवकों के झांसे में आ गईं।

पुलिस ने की त्वरित कार्रवाई

घटना की जानकारी मिलने पर शिवपुर थाने की पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए सीसीटीवी फुटेज की मदद से दोनों आरोपियों को शनिवार शाम को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपियों के पास से ठगे गए सोने के आभूषण भी बरामद कर लिए।

पुलिस पूछताछ जारी

गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ के लिए वरिष्ठ अधिकारी थाने पहुंचे। पुलिस अब यह जांच कर रही है कि आरोपी किसी बड़े गिरोह का हिस्सा हैं या यह उनका व्यक्तिगत अपराध था।

Social Share
Ad Image
Ad Image
Ad Image
Ad Image
Ad Image
Ad Image
Ad Image
Ad Image

You may also like

Leave a Comment