
सामनेघाट में ट्रैक्टर ने मारी मोटरसाइकिल सवार युवक को टक्कर, घायल

Jan 12, 2025, 11:50 IST

WhatsApp Group
Join Now


वाराणसी। थाना लंका क्षेत्र के सामनेघाट पर रविवार की सुबह एक सड़क दुर्घटना में मोटरसाइकिल सवार युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायल को तत्काल प्राथमिक उपचार के लिए ट्रामा सेंटर भेजा।
घायल युवक की पहचान गोविंद साहनी (24), पुत्र रामबाबू साहनी, निवासी मदेरवा के रूप में हुई है। पुलिस के अनुसार, गोविंद अपनी मोटरसाइकिल से सामनेघाट की ओर जा रहा था, तभी तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने उनकी गाड़ी को टक्कर मार दी।



इस हादसे में गोविंद के सिर में गंभीर चोट आई है। हालांकि, समय पर इलाज शुरू होने से अब उनकी हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है।


