वाराणसी। आए दिन साइबर ठग लोगों को ठगने के लिए नए-नए हथकंडे अपनाते रहते हैं। वाराणसी से एक और साइबर ठगी का मामला सामने आया है। यहां फुलवरिया क्षेत्र की कविता सिंह को साइबर ठगों ने रुपये दोगुना करने का लालच देकर 1.28 लाख रुपये हड़प लिए। कविता ने इस संबंध में कैंट थाना में शिकायत दर्ज कराई है।
टेलीग्राम मैसेज से शुरू हुआ फर्जीवाड़ा
कविता ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि हाल ही में उन्हें टेलीग्राम पर एक संदेश मिला। उसमें दावा किया गया था कि 15 मिनट के अंदर किसी भी छोटी रकम को दोगुना किया जा सकता है। शुरुआत में इस मैसेज को नजरअंदाज किया, लेकिन बार-बार आने पर उन्होंने विश्वास कर लिया।
कविता ने पहले 2,000 रुपये भेजे, जिसके बदले में 2,800 रुपये लौटाए गए। इसके बाद 5,000 रुपये भेजने पर 9,000 रुपये वापस मिले। लगातार लाभ देखकर उन्होंने तीसरी बार 36,000 रुपये लगाए। इसके बाद 88,000 रुपये भेजे, लेकिन इस बार ठगों ने 1.28 लाख रुपये हड़प लिए।
और अधिक निवेश का दबाव
कई दिनों बाद ठगों ने कविता से 2.68 लाख रुपये और निवेश करने की बात कही। जब कविता ने इनकार किया और अपने रुपये लौटाने की मांग की, तो ठगों ने कहा कि पहले और पैसे निवेश करने होंगे, तभी पहले का पैसा लौटाया जाएगा।
केस दर्ज कराई शिकायत
कविता ने ठगों के दबाव में आने से इनकार करते हुए पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने अज्ञात साइबर ठगों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।