Home अपराध ईंट व पत्थर से मारकर हुई थी सफाईकर्मी की हत्या, 1 बाल अपचारी सहित तीन अरेस्ट…

ईंट व पत्थर से मारकर हुई थी सफाईकर्मी की हत्या, 1 बाल अपचारी सहित तीन अरेस्ट…

by Bhadaini Mirror
0 comments

वाराणसी, भदैनी मिरर। रथयात्रा-सिगरा मार्ग पर बीते मंगलवार की देर रात चंदुआ छित्तूपुर स्थित दयानगर कॉलोनी निवासी 34 वर्षीय अनिल कुमार की हत्या पत्थर और ईंट से मारकर की गई थी. सिगरा पुलिस ने तकरीबन 80-90 सीसीटीवी फुटेज खंगालने के बाद गुरुवार को मामले का खुलासा किया. घटना का पर्दाफाश सिगरा थाने पर एसीपी चेतगंज नीतू (आईपीएस) ने किया.

Ad Image
Ad Image

भागने के फिराक में थे आरोपी

एसीपी चेतगंज आईपीएस नीतू ने बताया कि सिगरा पुलिस ने मुकदमा दर्ज करने के 24 घंटे के भीतर अमूल डेरी के पीछे लहरतारा से मण्डुवाडीह जाने वाले मार्ग से तब अरेस्ट किया है जब वह भागने के फिराक में थे. गिरफ्तार होने वालों में राहुल कुमार बाल्मिकी निवासी माधोपुर (सिगरा), कन्हैया उर्फ शिवम गौड़ निवासी लेढुपुर (आशापुर) सारनाथ के अलावा एक 15 वर्ष का बाल अपचारी भी है.

Ad Image
Ad Image

पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि 18 जून की रात्रि करीब 11 बजे कन्हैया उर्फ शिवम, विशाल बिन्द, व (बाल अपचारी), रोहित व राहुल के साथ साई मंदिर माधोपुर के पास शराब पीये. शराब पीने के बाद सभी पांचों मित्र गोदौलिया के लिए निकले. मोटरसाइकल पर राहुल, विशाल व कन्हैया और स्कूटी पर रोहित व (बाल अपचारी) थे. आरोपियों ने पुलिस पूछताछ में बताया कि जैसे ही सिगरा पेट्रोल पंप होते हुए रथयात्रा चौराहा की तरफ गए रोहित व (बाल अपचारी) ने गाड़ी मोड़ने के लिए कहा और सभी ने अपनी गाड़ी मोड़कर स्वास्तिक सिटी सेन्टर के सामने दूसरी तरफ खड़ा कर दिए. स्वास्तिक सिटी सेन्टर के सामने रोड के दूसरी तरफ दो व्यक्ति नशे की हालत में लेटे हुए थे उन्ही में से एक व्यक्ति के साथ रोहित व (बाल अपचारी) बहस करने लगे और थोड़े देर बाद उस व्यक्ति से रोहित व (बाल अपचारी) मारपीट करने लगे. मारपीट देखकर राहुल, कन्हैया व विशाल मौके पर आ गए और रोहित व (बाल अपचारी) को बचाने लगे इसी बीच अनिल कुमार ने आरोपियों संग मारपीट करने लगा. इस मारपीट में वहा पड़ा हुआ व्यक्ति बेहोश हो गया और आरोपी विशाल चोटिल हो गया. इसके बाद सभी आरोपी अपने अपने घर की तरफ चले गए. फिर देर रात करीब दो बजे राहुल और कन्हैया घटना वाली जगह खोज-खबर लेने के लिए गए तो देखे कि मौके पर काफी लोग व पुलिस थी. फिर सभी आरोपी अपने-अपने घर चले गए और छिप कर रहने लगे. राहुल, कन्हैया व (बाल अपचारी) एक साथ बनारस छोड़कर भागने के प्रयास में थे तभी पुलिस ने अमूल डेयरी के पास से गिरफ्तार कर लिया.

Ad Image
Ad Image
Ad Image

गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक सिगरा राजू सिंह, हेड कांस्टेबल अभय नारायण सिंह, राकेश कुमार सिंह, कांस्टेबल अनूप कुशवाहा, मृत्युंजय सिंह, चिन्ताहरण तिवारी, अमित यादव के अलावा हेड कांस्टेबल सर्विलांस सेल सत्येश राय और हेड कांस्टेबल चालक अनिल कुमार सिंह शामिल रहे.

Ad Image
Ad Image
Social Share

You may also like

Leave a Comment