Home महाकुंभ-2025 महाकुंभ मेले में लगी आग को लेकर PM मोदी ने CM योगी से ली जानकारी

महाकुंभ मेले में लगी आग को लेकर PM मोदी ने CM योगी से ली जानकारी

by Bhadaini Mirror
0 comments

महाकुंभ, भदैनी मिरर। महाकुंभ में अचानक लगी आग से 50 से ज्यादा टेंट के चपेट में आने की घटना की पीएम नरेंद्र मोदी ने सीएम योगी आदित्यनाथ से जानकारी ली. संयोग रहा कि इस घटना में किसी भी प्रकार की जनहानि नहीं हुई है. रविवार को सीएम योगी भी महाकुंभ पहुंचे थे, जिसे लेकर पूरा प्रशासन अलर्ट मोड पर था.

Ad Image
Ad Image

महाकुंभ में लगे आग की घटना को जैसे ही मीडिया ने दिखाना शुरु किया, पीएम मोदी ने सीएम योगी आदित्यनाथ को फोन मिला था. पीएम ने फोन कर पूरी घटना की जानकारी ली.मुख्यमंत्री ने पीएम को सम्पूर्ण तथ्यों से अवगत कराया.

Ad Image
Ad Image

मुख्यमंत्री ने बताया कि कुशल फायर ब्रिगेड एवं एनडीआरएफ, एसडीआरएफ की टीम द्वारा समय रहते आग पर काबू पाया गया. कोई हताहत नहीं हुआ है, किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई है. स्थिति नियंत्रण में है.बता दें, रविवार को सीएम योगी आदित्यनाथ पहले से ही महाकुंभ पहुंचे थे. अग्निकांड की जानकारी मिलते ही उन्होंने मौके का निरीक्षण कर सभी व्यवस्थाएं ठीक करने के निर्देश दिए. उन्होंने महाकुंभ में अफसरों को हमेशा अलर्ट पर रहने और छोटी छोटी सूचनाओं को भी गंभीरता से लेने के निर्देश दिए है.

Ad Image
Ad Image
Ad Image
Social Share

You may also like

Leave a Comment