Home यूपी लखनऊ के आसपास कर रहे थे नकली चायपत्ती! एसटीएफ ने फर्जी कंपनी का किया भंडाफोड़, 11 क्विंटल से अधिक चायपत्ती बरामद

लखनऊ के आसपास कर रहे थे नकली चायपत्ती! एसटीएफ ने फर्जी कंपनी का किया भंडाफोड़, 11 क्विंटल से अधिक चायपत्ती बरामद

by Bhadaini Mirror
0 comments

लखनऊ, भदैनी मिरर। क्या आपने किचन में तो इन मिलावटखोरों की नकली चायपत्ती तो नहीं आ गई है! यह सवाल तब उठा है जब एसटीएस-लखनऊ ने छापेमारी कर एक अवैध रूप से संचालित मिलावटी चायपत्ती बनाने के कारखाने का भंडाफोड़ किया. एसटीएफ ने फैक्ट्री से लगभग 11 कुंतल से अधिक मिलावटी कैमिकल युक्त नकली चायपत्ती भी बरामद किया है.

Ad Image
Ad Image

एसटीएफ लखनऊ को सूचना मिल रही थी कि लखनऊ और उसके आस-पास के जनपदों में अवैध मिलावटी नकली चाय की बिक्री हो रही है. एसटीएफ के पुलिस उपाधीक्षक अवनीश्वर चन्द्र श्रीवास्तव के पर्यवेक्षण में अभिसूचना संकलन की कार्यवाही प्रारम्भ की गयी तो मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि थाना कोतवाली (मडियावां) जनपद लखनऊ के कृष्णलोक कालोनी फैजुल्लागंज में कुछ लोगों द्वारा अवैध रूप से नकली मिलावटी चायपत्ती बनाने का कारखाना संचालित किए जाने की सूचना मिली.

Ad Image
Ad Image

सूचना पर दरोगा फैजुद्दीन सिद्दीकी के नेतृत्व में मुख्य आरक्षी सुनील मिश्रा, राघवेन्द्र तिवारी, चेतन सिंह, आरक्षी सुधीर कुमार, चालक सुरेश कुमार की टीम ने त्वरित कार्यवाही करते हुए कृष्णलोक कालोनी फैजुल्लागंज थाना मड़ियांव जनपद-लखनऊ पहुँचकर अवैध रूप से संचालित नकली चायपत्ती बनाने वाले गिरोह के एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया.

Ad Image
Ad Image
Ad Image

गिरफ्तार आरोपी मोहम्मद आरिफ ने पूछताछ पर बताया कि हम लोगों का एक संगठित गिरोह है. जो अवैध रूप से मिलावटी चायपत्ती बनाकर लखनऊ एवं आस-पास के जनपदों में सप्लाई करता है। इस गिरोह द्वारा कैरियरों के माध्यम से आसाम से सस्ती एवं रद्दी चायपत्ती मंगाकर उसमें विभिन्न प्रकार के कैमिकल मिलाकर स्ट्रांग एवं कलरयुक्त चायपत्ती तैयार की जाती है. जिसे अलग-अलग कम्पनियों के नाम से पैकेट तैयार कराकर उसमें भरकर लखनऊ एवं आस-पास बाराबंकी, सीतापुर, शाहजहाँपुर, बहराईच आदि जनपदों में सप्लाई किया जाता है. जिससे काफी मुनाफा होता है.

Ad Image
Ad Image

यह हुआ बरामद

एसटीएफ ने मिलावटी चायपत्ती 11,209 किलोग्राम ,(कीमत करीब 30 लाख रूपये), 30 कि०ग्रा० चाय को रंगने में प्रयुक्त कलर, 6 पैकेट गेरू (हार्ड स्टोन पाउडर), इलेक्ट्रानिक तराजू 4, पैकिंग मशीन 4, 1 गैस चूल्हा, 1 गैस सिलेण्डर और चाय पैक करने वाली पन्नी (गार्डेन फेस) व अन्य सामग्री 100.50 किलोग्राम बरामद हुआ है.

Ad Image
Social Share

You may also like

Leave a Comment