Home वाराणसी विश्वकीर्तिमान बनाने से चूक गई काशी की बेटी सोनी चौरसिया, गिरकर हुईं घायल, एंबुलेंस से लौटेंगी काशी

विश्वकीर्तिमान बनाने से चूक गई काशी की बेटी सोनी चौरसिया, गिरकर हुईं घायल, एंबुलेंस से लौटेंगी काशी

by Bhadaini Mirror
0 comments

वाराणसी, भदैनी मिरर। रोलर स्केट के माध्यम से विश्वकीर्तिमान बनाने निकली काशी की बेटी सोनी चौरसिया का सपना टूट गया है, वह अभियान के दौरान गिरकर घायल हो गई है. उन्हें आगे की यात्रा स्थगित करने की चिकित्सकों ने सलाह दी है. सोनी चौरसिया को 24 फरवरी को एंबुलेंस से बनारस लाया जाएगा. यह जानकारी यात्रा में साथ चल रहे सोनी के गुरु राजेश डोंगरा ने दी है.

Ad Image
Ad Image

जानकारी के अनुसार शनिवार को वह तेलंगाना के इच्छोड़ा नामक स्थान से महाराष्ट्र के हिंगलघाट के लिए रवाना हुई थी. जब यह दुर्घटना हुई सोनी, तेलंगाना से महाराष्ट्र की सीमा में प्रवेश करने के बाद वह करीब 50 किलोमीटर की दूरी तय कर चुकी थी. सोनी चौरसिया सामान्य रास्ता देखकर अपनी निर्धारित अधिकतम गति से आगे बढ़ रही थी कि अचानक खराब सड़क सामने आ गई और वह अपनी गति को नियंत्रित नहीं कर सकी और गिर पड़ी. रफ्तार अधिक होने के कारण गिरने से सोनी को कमर और गर्दन में गंभीर चोटें आईं.

Ad Image
Ad Image

सोनी के गिरने के तत्काल बाद उन्हें महाराष्ट्र के केलापुर हाइवे स्थित क्रिश्चियन अस्पताल में भर्ती करवाया गया. वहां आरंभिक उपचार और जरूरी जांच करने के बाद सोनी को वहां से डेढ़ सौ किमी दूर नागपुर के स्वामी विवेकानंद अस्पताल में भर्ती कराया गया. सोनी के उपचार के लिए आरएसएस के क्षेत्रीय स्वयंसेवकों की भरपूर मदद की. जहां सोनी का उपचार किया जा रहा है. सोनी का उपचार कर रहे चिकित्सकों के अनुसार सोनी चौरसिया खतरे से बाहर हैं लेकिन इस स्थिति में उन्हें आगे की यात्रा स्थगित करनी होगी.

Ad Image
Ad Image
Ad Image

बता दें, सोनी चौरसिया ने 20 जनवरी को ‘काशी से काशी’ रोलर स्केट यात्रा शुरू की थी. यह 10 हजार 550 किलोमीटर की यात्रा 113 दिनों में पूरी होनी थी. इस दौरान सोनी को 20 राज्यों के करीब सवा दो सौ शहरों और दस हजार गांवों की यात्रा करनी थी. सोनी अभी तक कुल 3 हजार 326 किलोमीटर की यात्रा तय कर चुकी थी.

Ad Image
Ad Image
Social Share

You may also like

Leave a Comment