Home अपराध फ्लैट देने के नाम पर 5.50 लाख रुपए की धोखाधड़ी, डीसीपी के आदेश पर बिल्डर समेत 2 पर केस दर्ज

फ्लैट देने के नाम पर 5.50 लाख रुपए की धोखाधड़ी, डीसीपी के आदेश पर बिल्डर समेत 2 पर केस दर्ज

by Bhadaini Mirror
0 comments

वाराणसी, भदैनी मिरर। फ्लैट के नाम पर पैसे लेकर रजिस्ट्री न करने के आरोप में दशाश्वमेध पुलिस ने बिल्डर सहित दो के खिलाफ केस दर्ज किया है. काजीपुरा कलां (दशाश्वमेध) निवासी मो. हाशिम अंसारी ने डीसीपी काशी जोन गौरव वंशवाल से शिकायत की, जिसके बाद पुलिस ने केस दर्ज किया है.

Ad Image
Ad Image

मो. हाशिम अंसारी ने पुलिस को दिए तहरीर में बताया कि जाइमा डेवलपर्स के डायरेक्टर हारिस रजबी ने वर्ष 2013 अक्टूबर में बताया कि वह काजीपुरा कलां में फ्लैट बनवा रहा है. जिस पर मो. हाशिम अंसारी ने दो फ्लैट 36 लाख में लेने की बात तय कर ली. हारिस रजबी और उसके साथी इमरान अहमद को मो. हाशिम अंसारी ने वर्ष 2014 जून तक 5.50 लाख रुपए दिए.

Ad Image
Ad Image

मो. हाशिम अंसारी ने आरोप लगाया कि जब उन्होंने फ्लैट की मांग की तो देने से मना कर दिया. 3 फरवरी 2025 को जब अपना रुपया वापस मांगा तो जान से मारने की धमकी दी. डीसीपी के आदेश पर दशाश्वमेध पुलिस ने बीएनएस की धारा 316(5), 318(2), 352 और 351(2) के तहत केस दर्ज किया है.

Ad Image
Ad Image
Ad Image
Social Share

You may also like

Leave a Comment