Home वाराणसी 1.6 लाख रुपए के लूट की 11 मोबाइल बरामद: दो लुटेरे गिरफ्तार, चोरी की मोटरसाइकिल भी बरामद…

1.6 लाख रुपए के लूट की 11 मोबाइल बरामद: दो लुटेरे गिरफ्तार, चोरी की मोटरसाइकिल भी बरामद…

by Bhadaini Mirror
0 comments

वाराणसी, भदैनी मिरर। सिगरा पुलिस को भी बड़ी सफलता हाथ लगी है. थानाध्यक्ष सिगरा राजू सिंह और चौकी प्रभारी नगर निगम सौरभ पांडेय की टीम ने लूट की 11 मोबाइल सहित दो लुटेरों को गिरफ्तार किया है. घटना का खुलासा एसीपी चेतगंज नीतू (IPS) ने सिगरा थाने पर पत्रकारवार्ता कर की. बताया कि लूट के 11 मोबाइल की कीमत 1.6 लाख रुपए है. इसके अलावा भेलूपुर से चोरी की गई एक सुपर स्प्लेंडर बाइक भी बरामद हुई है. इसके अलावा लूट में इस्तेमाल होने वाली बिना नंबर प्लेट की बाइक भी बरामद हुआ है.

Ad Image
Ad Image

एसीपी चेतगंज आईपीएस नीतू ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों की पहचान योग नगर कॉलोनी (शिवपुरना) सिगरा निवासी दीपक उर्फ मंगल रावत और मोतीझील (महमूरगंज) सिगरा निवासी गौरव भारती है. एसीपी ने बताया कि दोनों ने केटीएम बाइक से 14 मार्च की रात साढ़े 10 बजे एजीआर मारुति शोरूम के बाहर वरुणा पुल कैंट निवासी विशाल कुमार पटेल की पत्नी मोनिका से उनकी मोबाइल छीनकर रथयात्रा की ओर भाग निकले थे. 19 मार्च को को विशाल की शिकायत पर सिगरा पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया था. एसीपी ने बताया कि दोनों पहले भी जेल जा चुके है. गिरफ्तार दीपक पर एनडीपीएस सहित पांच मुकदमें है, जिसमें तीन सिगरा और दो भेलूपुर में दर्ज है. वहीं, गौरव भारती पर एक सिगरा और एक भेलूपुर में चोरी के अभियोग पंजीकृत है. गिरफ्तार दोनों आरोपियों ने बताया कि वह अपनी जरूरतों को पूरा करने के लिए लूट की घटना करते है.

Ad Image

इस टीम ने किया वर्कआउट

Ad Image

प्रभारी निरीक्षक सिगरा राजू सिंह, नगर-निगम चौकी प्रभारी सौरभ पाण्डेय, चौकी प्रभारी सोनिया रणजीत कुमार श्रीवास्तव, कांस्टेबल मृत्युंजय सिंह, अनूप कुशवाहा, चिन्ताहरण, विनोद कुमार और अजीत कुमार गौंड शामिल रहे.

Ad Image
Ad Image
Ad Image
Social Share

You may also like

Leave a Comment