Home वाराणसी मुख्तार को मिट्टी देने को लेकर अफजाल अंसारी और DM के बीच नोकझोक पर अखिलेश ने साधा निशाना, DM की डीओपीटी से हुई शिकायत…

मुख्तार को मिट्टी देने को लेकर अफजाल अंसारी और DM के बीच नोकझोक पर अखिलेश ने साधा निशाना, DM की डीओपीटी से हुई शिकायत…

by Bhadaini Mirror
0 comments

वाराणसी, भदैनी मिरर। गैंगस्टर से नेता बने मुख्तार अंसारी को मिट्टी देने के लिए संख्या निर्धारण को लेकर सांसद अफजाल अंसारी और जिलाधिकारी गाजीपुर आर्यका अखौरी के बीच हुए तीखी नोंकझोंक का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होते ही विपक्षियों ने डीएम पर निशाना साधा है. सपा सुप्रीमों ने अपने एक्स पर शायरी के अंदाज में पक्तियां लिखी है. अखिलेश ने लिखा है कि –
नाइंसाफी की हद तो देखो अब तो मिट्टी तक पर ऐतराज है
न भूल तू ये हुक्मरान कयामत तक न हुआ किसी का राज है।।

Ad Image
Ad Image

वहीं, आजाद अधिकार सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने डीएम गाजीपुर के खिलाफ डीओपीटी को शिकायत भेजी है. कहा है कि मुख्तार अंसारी के जनाजे के समय डीएम गाजीपुर आर्यका अखौरी के कार्य और व्यवहार अखिल भारतीय सेवाएं आचरण नियमावली के नियम 3 के विभिन्न उपनियमों का उल्लंघन है.डीओपीटी के साथ ही अमिताभ ने उसकी शिकायत भारत सरकार तथा मुख्य सचिव, उत्तर प्रदेश को भी भेजी है.

Ad Image
Ad Image

अपनी शिकायत में उन्होंने कहा है कि मृत व्यक्ति की याद में नारे लगाना और अंतिम संस्कार से जुड़ा कोई कार्य करना हमारे देश के संविधान में कहीं से भी निषिद्ध नहीं है और इसके लिए अलग से किसी अनुमति की आवश्यकता नहीं है. इसके बाद भी आर्यका अखौरी ने गलत ढंग से अपने पद और अधिकार का धौंस जमा कर लोगों को इन कार्यों से रोका तथा मृत व्यक्ति के भाई के साथ अनुचित ढंग से बातचीत कर माहौल को खराब करने का कार्य किया. यह निश्चित रूप से डीएम के पद की गरिमा के खिलाफ था.

Ad Image
Ad Image
Ad Image

अमिताभ ठाकुर ने कहा कि प्रथमदृष्टया आर्यका अखौरी का यह कार्य सेवा में अनुचित लाभ के लिए किया गया दिखता है. अतः उन्होंने इस संबंध में समुचित विधिक कार्रवाई की मांग की है.

Ad Image
Ad Image
Social Share

You may also like

Leave a Comment