Home होम भूकंप के झटकों से हिला दिल्ली-NCR समेत उत्तर भारत, महसूस किए गए तेज झटके

भूकंप के झटकों से हिला दिल्ली-NCR समेत उत्तर भारत, महसूस किए गए तेज झटके

by Ankita Yadav
0 comments

नई दिल्ली। सोमवार सुबह 5:36 बजे दिल्ली-NCR और उत्तर भारत के कई हिस्सों में भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए। राष्ट्रीय भूकंप केंद्र के अनुसार, भूकंप की तीव्रता 4.0 रिक्टर स्केल पर दर्ज की गई। शुरुआती रिपोर्ट्स के मुताबिक, इसका केंद्र धौला कुआं के पास झील पार्क के नजदीक था।

Ad Image
Ad Image

भूकंप से हिली इमारतें, घरों से बाहर निकले लोग

झटके इतने तेज थे कि इमारतें हिलने लगीं और लोग डरकर अपने घरों से बाहर निकल आए। भूकंप के असर से पेड़ों पर बैठे पक्षी भी घबराकर उड़ने लगे। इसका केंद्र नई दिल्ली में 5 किलोमीटर की गहराई पर था, जिससे दिल्ली-NCR में इसका असर अधिक महसूस हुआ।

Ad Image

यूपी और हरियाणा में भी झटके महसूस किए गए

Ad Image

दिल्ली-NCR के साथ-साथ उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद, सहारनपुर, अलवर, मथुरा और आगरा में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए। हरियाणा के कुरुक्षेत्र, हिसार और कैथल तक कंपन महसूस हुआ। हालांकि, अब तक कहीं से किसी प्रकार के जान-माल के नुकसान की खबर नहीं आई है।

Ad Image
Ad Image
Ad Image

दिल्ली पुलिस ने जारी किया हेल्पलाइन नंबर

भूकंप के बाद दिल्ली पुलिस ने एक इमरजेंसी हेल्पलाइन नंबर जारी किया है। एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर पुलिस ने पोस्ट किया, “उम्मीद है कि सभी सुरक्षित होंगे। किसी भी आपातकालीन स्थिति में 112 डायल करें और सहायता प्राप्त क

Ad Image
Ad Image

Ad Image
Social Share

You may also like

Leave a Comment