Home होम नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर भगदड़ में 18 लोगों की मौत, पीएम मोदी ने जताया शोक, कहा – व्यथित हूं…

नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर भगदड़ में 18 लोगों की मौत, पीएम मोदी ने जताया शोक, कहा – व्यथित हूं…

by Ankita Yadav
0 comments

नई दिल्ली | नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर भारी भीड़ के कारण शनिवार रात मची भगदड़ में 18 यात्रियों की जान चली गई। इस दर्दनाक हादसे ने रेलवे प्रशासन की सुरक्षा व्यवस्था की गंभीर खामियों को सामने ला दिया है। घटना की जांच के लिए उच्च स्तरीय समिति का गठन किया गया है, वहीं रेलवे बोर्ड के चेयरमैन सतीश कुमार और आरपीएफ महानिदेशक भी हालात का जायजा लेने पहुंचे।

Ad Image
Ad Image

रेलवे की लापरवाही पर उठे सवाल

नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर हर दिन 5 लाख से ज्यादा यात्री यात्रा करते हैं। भीड़ नियंत्रण के लिए आरपीएफ जवान तैनात रहते हैं, लेकिन हादसे के दिन कोई विशेष सतर्कता या चेतावनी नहीं दी गई

Ad Image

सीसीटीवी निगरानी के बावजूद चूक

Ad Image

स्टेशन पर हर प्लेटफॉर्म पर सीसीटीवी कैमरे लगे हैं, जिससे डीआरएम कार्यालय से सीधी निगरानी संभव है। इसके बावजूद बढ़ती भीड़ को नियंत्रित करने में नाकामी देखने को मिली। जनरल टिकटों की बिक्री जारी रहने से भी हालात बिगड़ गए

Ad Image
Ad Image
Ad Image

अफवाह ने बढ़ाई अफरा-तफरी

सूत्रों के मुताबिक, प्रयागराज जाने वाली दो ट्रेनों के रद्द होने की अफवाह फैल गई, जिससे यात्रियों में अव्यवस्था और भगदड़ की स्थिति बन गई। रेलवे ने सफाई देते हुए कहा कि कोई ट्रेन रद्द नहीं हुई थी और स्थिति संभालने के लिए चार विशेष ट्रेनें चलाई गईं। हालांकि, हादसे के बाद रेलवे प्रशासन का आधिकारिक बयान काफी देर से आया

Ad Image
Ad Image

पीएम मोदी ने जताया शोक

पीएम मोदी ने एक्स पर लिखा ‘नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर भगदड़ से व्यथित हूं। मेरी संवेदनाएं उन सभी के साथ हैं, जिन्होंने अपने प्रियजनों को खोया है। मैं प्रार्थना करता हूं कि घायल शीघ्र स्वस्थ हों। अधिकारी उन सभी लोगों की सहायता कर रहे हैं, जो इस भगदड़ से प्रभावित हुए हैं।’

Ad Image

नेताओं ने जताया शोक

दिल्ली के उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने हादसे पर दुख व्यक्त करते हुए कहा कि प्रशासन राहत कार्यों पर नजर बनाए हुए है और मुख्य सचिव व पुलिस आयुक्त को राहत कार्य तेज करने के निर्देश दिए हैं। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने भी संवेदना व्यक्त करते हुए सोशल मीडिया पर लिखा – “नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर भगदड़ में हुई मौतों की खबर से गहरा दुख हुआ। मेरी संवेदनाएं पीड़ित परिवारों के साथ हैं।”

रेलवे की जवाबदेही पर उठे सवाल

इस हादसे ने रेलवे के भीड़ नियंत्रण और सुरक्षा प्रबंधन पर गंभीर प्रश्नचिह्न खड़े कर दिए हैं। जांच के बाद ही यह साफ हो सकेगा कि इस दुर्घटना के लिए कौन जिम्मेदार है। यात्रियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए रेलवे को अपनी व्यवस्था में बड़े सुधार करने की जरूरत है।

Social Share

You may also like

Leave a Comment