Home वाराणसी वाराणसी: शराब के लिए पैसे न देने पर हुई थी भैयालाल की हत्या, सरसो के खेत में मिला था अधजला शव

वाराणसी: शराब के लिए पैसे न देने पर हुई थी भैयालाल की हत्या, सरसो के खेत में मिला था अधजला शव

by Bhadaini Mirror
0 comments

वाराणसी,भदैनी मिरर। लोहता में सरसो के खेत में मिले भैयालाल पटेल उर्फ भाईलाल के अधजले शव का खुलासा पुलिस ने कर दिया. घटना का खुलासा डीसीपी वरुणा जोन चंद्रकांत मीणा ने पुलिस लाइन में आयोजित प्रेसवार्ता में की. पुलिस ने घटना में शामिल 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपियों को रिंग रोड खेवसीपुर ओवरब्रीज से मुखबिर की सूचना पर अरेस्ट किया है.

Ad Image
Ad Image

डीसीपी वरुणा जोन ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी की पहचान डिहवा (कोटवा) लोहता निवासी अशरफ अली, अब्दुल कादिर उर्फ लालू, सुल्तान उर्फ टीपू और शकील उर्फ मुन्नू निवासी चौक बाजार (कोटवा) लोहता के रूप में हुई है. गिरफ्तार आरोपियों ने बताया कि 10 फ़रवरी की रात्रि में बरकत शाह बनारसी मजार के पास बैठकर मृतक भैयालाल पटेल उर्फ भाईलाल के साथ शराब सभी ने बैठकर पी थी. शराब पीने के दौरान आरोपियों ने भैयालाल पटेल उर्फ भाईलाल से और शराब लाने के लिये पैसे कि मांग कि तो भैयालाल ने शराब के लिये पैसे देने से मना कर दिया. इसी बात को लेकर चारो आरोपियों ने मिलकर भैयालाल पटेल उर्फ भाईलाल को मारा पीटा तथा गढ्‌ढे में दीवार की तरफ गिरा दिया जिससे उसका सर ईट से बनी दीवार में जा लगा और मौके पर ही उसकी मृत्यु हो गयी. सबूत मिटाने के लिए सभी चारों ने मिलकर भैयालाल पटेल के शव को मुबारक अली के मकान के पीछे प्रदीप सिंह उर्फ बाबा के सरसो के खेत में घसीटते हुए ले जाकर डाल दिया तथा उसके ऊपर बोरा व शराब डालकर जला दिया ताकि शव की शिनाख्त न हो सके और भैयालाल पटेल उर्फ भाईलाल कि मृत्यु का शक पड़ोस के घर वालों पर जा सके.

Ad Image
Ad Image

डीसीपी ने बताया कि गिरफ्तार अशरफ अली के ऊपर लोहता थाने में एनडीपीएस और आबकारी अधिनियम के साथ ही हत्या के कुल 5 मुकदमें है. दूसरे आरोपी अब्दुल कादिर उर्फ लालू के ऊपर पूर्व में कोई मुकदमें नहीं है, जबकि तीसरे सुल्तान उर्फ टीपू के ऊपर 2 मुकदमें और चौथे आरोपी शकील उर्फ मुन्नू के ऊपर भी दो मुकदमें दर्ज है. उन्होंने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों के विरुद्ध गैंगस्टर की कार्रवाई की जाएगी. यह ज्यादा पढ़े-लिखे नहीं है. तीन बुनकरी का काम करते है जबकि एक साफ-सफाई का काम करते है.

Ad Image
Ad Image
Ad Image

5 घंटे तक किया था हंगामा

भैयालाल पटेल उर्फ भाईलाल का शव 11 फ़रवरी को सरसो के खेत में मिला था. सूचना मिलने के बाद परिजनों ने कोटवा में 5 घंटे तक चक्का जाम किया था. स दौरान भाजपा नेता बिपिन पांडेय और रोहनिया विधायक सुनील पटेल मौके पर पहुंचे और मृतक की पत्नी ऊषा देवी को उचित मुआवजा दिलाने का आश्वासन देकर चक्का जाम समाप्त कराया था. घटना के बाद से ही पुलिस हत्या के पीछे शराब का लत होने की आशंका व्यक्त कर रही थी.

Ad Image
Ad Image
Social Share

You may also like

Leave a Comment