Home महाकुंभ-2025 Photo: वाराणसी में फिर बढ़ा श्रद्धालुओं का दबाव, सड़कों पर उतरे अफसर

Photo: वाराणसी में फिर बढ़ा श्रद्धालुओं का दबाव, सड़कों पर उतरे अफसर

by Bhadaini Mirror
0 comments

वाराणसी,भदैनी मिरर। प्रयागराज में लगे महाकुंभ-2025 में एक बार फिर जनता का दबाव दिखने लगा है. उलट प्रवाह में जनता काशी भी पहुँच रही है. जनता का भारी दबाव गुरुवार से ही शहर में है. शुक्रवार को शहर का अधिकांश मार्ग जाम की चपेट में आ गया. मंडुवाडीह से लेकर गोदौलिया और भेलूपुर क्षेत्र में गाड़ियां रेंगती रही. वहीं श्री काशी विश्वनाथ मंदिर सहित अन्य मंदिरों के मार्ग जाम के चपेट में रहे.

Ad Image
Ad Image

श्रद्धालुओं के भारी दबाव को देखते हुए जिला प्रशासन अलर्ट मोड़ पर है. रमापुरा से लेकर गोदौलिया और मैदागिन तक नो व्हीकल जोन बनाया गया है. जोन के अफसर सड़कों पर है. खुद डीएम एस.राजलिंगम और एडिशनल पुलिस कमिश्नर एस. चिनप्पा लगातार चक्रमण कर ड्यूटी में लगे पुलिसकर्मियों को दिशा-निर्देश दे रहे है.

Ad Image
Ad Image

डीसीपी काशी जोन गौरव वंशवाल शुक्रवार सुबह गोदौलिया पहुंचे. उन्होंने माइक से लगातार जनता की सहूलियत की जानकारी साझा करते रहे. इस दौरान ड्यूटी में लगे पुलिसकर्मियों को निर्देश दे रहे है. उन्होंने कहा कि किसी भी वीआईपी की गाडी मंदिर तक नहीं जायेगी. जो नियम उच्चाधिकारियों द्वारा निर्धारित है उसका पालन किया जायेगा. सभी को गोदौलिया से पैदल ही मंदिर तक जाना होगा. डीसीपी ने बताया कि बाहर की गाड़ियां बॉर्डर पर ही रोकी जा रही है. रमापुरा से लेकर गोदौलिया और मैदागिन तक रुट डायवर्जन लागू है. उसका कड़ाई से पालन करवाया जा रहा है.

Ad Image
Ad Image
Ad Image
Social Share

You may also like

Leave a Comment