Home होम जौनपुर में डबल एक्सिडेंट में 8 की मौत, 33 लोग घायल, मौके पर मची चीख-पुकार, DM-SP ने घायलों का जाना हाल

जौनपुर में डबल एक्सिडेंट में 8 की मौत, 33 लोग घायल, मौके पर मची चीख-पुकार, DM-SP ने घायलों का जाना हाल

by Bhadaini Mirror
0 comments

यूपी, भदैनी मिरर। जौनपुर में हुए दो एक्सिडेंट में करीब 33 लोग घायल हुए है, जबकि 8 लोगों की मौत हो गई है. इसकी पुष्टि एसपी जौनपुर ने की है. सुल्तानपुर जा रही है टाटा सुमो को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी. वहीं, इस घटना के डेढ़ घंटे बाद खड़ी ट्रक में डबल डेकर बस जा घुसी. सूचना मिलते ही मौके पर स्थानीय पुलिस ने सभी घायलों को सीएचसी भेजा, जहां से गंभीर रुप से घायल लोगों को ट्रामा सेंटर जौनपुर भेजा गया है.

Ad Image
Ad Image

जानकारी के अनुसार रात्रि करीब 1.30 बजे सरोखनपुर अंडरपास  के ऊपर में हाईवे पर जौनपुर की तरफ से जनपद सुल्तानपुर की तरफ जा रही झारखंड नंबर की टाटा सुमो को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी. दुर्घटना में  से गाड़ी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई. जिसमें सवार 11 लोगों में से पांच लोगों की सीएससी बदलापुर ले जाते समय मृत्यु हो गई. मृतकों में तीन महिलाएं, एक पुरुष  और एक नाबालिक बच्चा है. घायल 6 लोगों को सीएचसी बदलापुर से जिला हॉस्पिटल जौनपुर रेफर किया गया है. जिसमें कांति देवी पत्नी शंभू उम्र 60 वर्ष 2. नितेश कुमार पुत्र राजनाथ उम्र 20 वर्ष पता हजारीबाग झारखंड तथा चार लोग नाम पता अज्ञात शामिल है.

Ad Image

बस के उसे परखच्चे

Ad Image

इसके डेढ़ घंटे बाद लगभग 3 बजे भोर में सड़क पर ट्रक ट्रेलर में हरियाणा नंबर की बस पीछे से टक्कर मार दिया. जिसमें सवार लगभग 50 यात्रियों में से ड्राइवर मोनू सिंह पुत्र पूरन लाल सुल्तानपुरी (दिल्ली) व ड्राइवर की दो परिजन नाम अज्ञात की सीएससी बदलापुर में इलाज के दौरान मृत्यु हो गई. वहीं, बस में सवार 27 लोगों को चोटे आई हैं. जिनको सीएससी बदलापुर से सदर अस्पताल जौनपुर रेफर किया गया है. घायल व्यक्तियों में 1. राधा देवी उम्र 70 वर्ष 2.गीतांजलि उम्र 31 वर्ष 3.तारा उम्र 65 वर्ष 4.कमलेश उम्र 50 वर्ष 5.मनसा उम्र 48 वर्ष 6.हरिश्चंद्र उम्र 61 वर्ष 7.मीना देवी उम्र 65 वर्ष 8.बबली उम्र 46 वर्ष 9.सुभाष उम्र 50 वर्ष 10.दिनेश उम्र 39 वर्ष 11.रंजीत उम्र 40 वर्ष 12.दिनेश कुमार चौबे उम्र 55 वर्ष 13.कविता उम्र 45 वर्ष 14.हरिश्चंद्र उम्र 61 वर्ष 15.भगवान सिंह उम्र 58 वर्ष 16.मायावती उम्र 55 वर्ष 17.प्रेमचंद  उम्र 55 वर्ष 18.किशोरी लाल उम्र 60 वर्ष 19.लक्ष्मी उम्र 32 वर्ष 20.सुरेश उम्र 55 वर्ष 21.सुशीला देवी उम्र 60 वर्ष 22.सरस्वती देवी उम्र 55 वर्ष 23.आशीष उम्र 30 वर्ष 24.शकुंतला उम्र 54 वर्ष 25.सुशीला उम्र 65 वर्ष 26.रामवती उम्र 60 वर्ष 27. गीता उम्र 55 वर्ष पता दिल्ली शामिल है.

Ad Image
Ad Image
Ad Image
Social Share

You may also like

Leave a Comment