वाराणसी, भदैनी मिरर। आईटीआई कॉलेज (चितईपुर) के समीप घात लगाए बाइक सवार बदमाशों ने आभूषण व्यापारी को पीछे से फायर झोंक दिया. आभूषण व्यापारी रोज की भांति शुक्रवार रात भी बटुक भैरव दर्शन-पूजन करने जा रहे थे. सूचना मिलते ही चितईपुर थाने में हड़कंप मच गया. प्रभारी निरीक्षक चितईपुर पूरे फोर्स के साथ मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल में जुटे है.
जानकारी के अनुसार डाफी निवासी संतोष सेठ (35) कर्मनवीर तिराहे के पास प्रिया ज्वेलर्स के नाम से आभूषण की दुकान है. संतोष सेठ रोज की भांति शुक्रवार की रात्रि बटुक भैरव दर्शन करने जा रहे थे. वह आईटीआई कॉलेज के समीप पहुंचे ही थे कि घात लगाए लोगों ने पीछे से फायर झोंक दिया. स्थानीय लोगों की माने तो बदमाशों ने दो राउंड फायर किया है. बदमाशों की गोली संतोष सेठ के दाहिने हाथ को छूती हुई निकल गई है.
प्रभारी निरीक्षक चितईपुर संजय मिश्र ने बताया कि स्थानीय लोगों से पूछताछ की जा रही है. घायल को अस्पताल भेजा गया है. दो राउंड फायर की जानकारी मिल रही है. घटनास्थल के आसपास सीसीटीवी फुटेज खंगाला जा रहा है. जांच पड़ताल जारी है.