Home वाराणसी 6 साइबर ठग अरेस्ट: KIA MOTORS की एजेंसी दिलाने के नाम पर ₹72 लाख की किए थे ठगी, फर्जी लेटरपैड और इनवॉइस बरामद…

6 साइबर ठग अरेस्ट: KIA MOTORS की एजेंसी दिलाने के नाम पर ₹72 लाख की किए थे ठगी, फर्जी लेटरपैड और इनवॉइस बरामद…

by Bhadaini Mirror
0 comments

वाराणसी, भदैनी मिरर। कमिश्नरेट पुलिस के सर्विलांस सेल की मदद से साइबर क्राइम पुलिस ने अंतर्राज्यीय 6 साइबर ठग को अरेस्ट किया है. उनके पास से कूटरचित पेमेन्ट इन्वाइस, पीएनबी बैंक डेबिट कार्ड, फर्जी इंटेन्ट लेटर व इनलिस्टमेन्ट लेटर के अलावा मुकदमा से संबन्धित ₹30 हजार 900 रूपये नगद बरामद किया है. इस गैंग ने नामचीन कार कंपनी की डीलरशिप देने के नाम पर ठगी की थी. घटना का खुलासा सोमवार को डीसीपी क्राइम चंद्रकांत मीणा ने प्रेसवार्ता कर किया.

Ad Image
Ad Image

डीसीपी क्राइम चंद्रकांत मीणा ने बताया कि गौरीगंज (भेलूपुर) निवासी तेजश्वी शुक्ला ने साइबर क्राइम पुलिस को शिकायती पत्र देकर बताया कि अज्ञात साइबर अपराधियो ने KIA MOTORS कम्पनी के नाम से फर्जी बेवसाइट ईमेल के माध्यम से एजेन्सी दिलाने के नाम पर कुल करीब ₹72 लाख की साइबर ठगी कर ली है. जिसके बाद घटना की गंभीरता को देखते हुए प्रभारी निरीक्षक साइबर क्राइम थाना विजय नारायण मिश्र की अगुवाई में टीम का गठन हुआ.

Ad Image
Ad Image

डीसीपी क्राइम ने बताया कि गिरफ्तार सभी छह आरोपी नालंदा बिहार के रहने वाले है. जिनकी पहचान दीपक कुमार निवासी दशरथपुर (पावापुरी) गिरियक, प्रभाकर कुमार उर्फ विकू निवासी दशरथपुर (पावापुरी) गिरियक, हिमांशु राज निवासी सरचहदी (मानपुर), सौरव कुमार निवासी दशरखपुर (पावापुरी) गिरियक, आलोक कुमार निवासी दशरचपुर (पावापुरी) गिरियक और अभिषेक कुमार उर्फ छोटू निवासी रघु बिगहा  (सबैत) शामिल है. आरोपियों के विरुद्ध पूर्व में पटना (बिहार) में केस रजिस्टर्ड है. उन्होंने बताया कि इस मामले में फरार एक आरोपी पूर्व में तिहाड़ जेल में भी बंद रहा है

Ad Image
Ad Image
Ad Image

Ad Image
Ad Image
Social Share

You may also like

Leave a Comment