Home अपराध वाराणसी: दहेज हत्या में पति-सास समेत 4 अरेस्ट, 8 दिन से लापता विवाहित का तालाब में मिला था शव

वाराणसी: दहेज हत्या में पति-सास समेत 4 अरेस्ट, 8 दिन से लापता विवाहित का तालाब में मिला था शव

रिपोर्ट: आदर्श उपाध्याय,मिर्जामुराद

by Bhadaini Mirror
0 comments

वाराणसी, भदैनी मिरर। जंसा थाना क्षेत्र के परमपुर गांव से बीते 15 दिसंबर से लापता 25 वर्षीया मोनी का तालाब में शव मिलने के मामले में जंसा पुलिस ने पति, सास-ससुर और देवर को अरेस्ट कर न्यायालय चालान कर दिया. विवाहिता का शव मंगलवार को करधना गांव (मिर्जामुराद) के तालाब में मिला था. जंसा थाने में विवाहिता के मायके वालों ने जंसा थाने में गुमशुदगी दर्ज करवाई थी. महिला के शव की पहचान देर रात हुई तो जंसा पुलिस ने कार्रवाई शुरु की.

Ad Image
Ad Image

जंसा पुलिस ने विवाहिता के पति बैरवन (रोहनिया) निवासी किशन पटेल, ससुर राजेश पटेल, देवर अंकित कुमार पटेल और सास को गिरफ्तार कर लिया. 15 दिसंबर को मोनी की मां ने जंसा थाने में गुमशुदगी दर्ज करवाई थी.

Ad Image
Ad Image

जंसा थाना क्षेत्र के परमपुर छावनी गांव निवासी मल्लू पटेल की बेटी मोनी पटेल (25) की शादी गत 14 जुलाई को रोहनिया थाने के वैरवन गांव निवासी किशन पटेल के साथ हुई थी. मोनी 13 दिसंबर को मायके आई थी. 15 दिसंबर को घर से पति से मिलने निकली और वापस नहीं लौटी तो खोजबीन शुरु की गई, लेकिन वह वापस नहीं लौटी.

Ad Image
Ad Image
Ad Image

मोनी के भाई शंभू पटेल ने बताया कि उसकी बहन फोन की थी कि शराब पीकर ससुर और पति अक्सर उसके साथ मारपीट करते हैं, इसलिए वह 13 दिसंबर को बहन की ससुराल जाकर उसे अपने घर ले आया. 14 दिसंबर की रात मोनी के पति ने फोन किया कि बगैर कुछ कहे ही हमारी पत्नी को क्यों ले गए. इसके बाद उसने मोनी को 15 दिसंबर को मिलने के लिए अकेलवा स्थित एक महाविद्यालय के समीप बुलाया. उसके बाद से उसकी बहन का पता नहीं लगा.

Ad Image
Ad Image
Social Share

You may also like

Leave a Comment