वाराणसी, भदैनी मिरर। जंसा थाना क्षेत्र के परमपुर गांव से बीते 15 दिसंबर से लापता 25 वर्षीया मोनी का तालाब में शव मिलने के मामले में जंसा पुलिस ने पति, सास-ससुर और देवर को अरेस्ट कर न्यायालय चालान कर दिया. विवाहिता का शव मंगलवार को करधना गांव (मिर्जामुराद) के तालाब में मिला था. जंसा थाने में विवाहिता के मायके वालों ने जंसा थाने में गुमशुदगी दर्ज करवाई थी. महिला के शव की पहचान देर रात हुई तो जंसा पुलिस ने कार्रवाई शुरु की.
जंसा पुलिस ने विवाहिता के पति बैरवन (रोहनिया) निवासी किशन पटेल, ससुर राजेश पटेल, देवर अंकित कुमार पटेल और सास को गिरफ्तार कर लिया. 15 दिसंबर को मोनी की मां ने जंसा थाने में गुमशुदगी दर्ज करवाई थी.
जंसा थाना क्षेत्र के परमपुर छावनी गांव निवासी मल्लू पटेल की बेटी मोनी पटेल (25) की शादी गत 14 जुलाई को रोहनिया थाने के वैरवन गांव निवासी किशन पटेल के साथ हुई थी. मोनी 13 दिसंबर को मायके आई थी. 15 दिसंबर को घर से पति से मिलने निकली और वापस नहीं लौटी तो खोजबीन शुरु की गई, लेकिन वह वापस नहीं लौटी.
मोनी के भाई शंभू पटेल ने बताया कि उसकी बहन फोन की थी कि शराब पीकर ससुर और पति अक्सर उसके साथ मारपीट करते हैं, इसलिए वह 13 दिसंबर को बहन की ससुराल जाकर उसे अपने घर ले आया. 14 दिसंबर की रात मोनी के पति ने फोन किया कि बगैर कुछ कहे ही हमारी पत्नी को क्यों ले गए. इसके बाद उसने मोनी को 15 दिसंबर को मिलने के लिए अकेलवा स्थित एक महाविद्यालय के समीप बुलाया. उसके बाद से उसकी बहन का पता नहीं लगा.