वाराणसी, भदैनी मिरर। बहन के तिलक और इंगेजमेंट के कार्यक्रम में गए अश्वनी कुमार राय के मकान को खंगालने वाले तीन चोरों को लंका पुलिस ने अरेस्ट कर लिया है. चोरों ने 16 नवंबर की रात मीनाक्षीपुरम (नारायणपुर) डाफी में मकान ने नगदी और आभूषण पार किए थे. शातिर चोरों ने करीब ढाई घंटे में चोरी की घटना को अंजाम दिया था. घटना का खुलासा एसीपी भेलूपुर धनंजय मिश्र ने गुरुवार को लंका थाने में आयोजित प्रेसवार्ता में दी. पुलिस ने चोरों के पास से 11 लाख 40 हजार रूपये और आभूषण बरामद किया है. इस घटना का खुलासा करने वाली टीम को डीसीपी काशी जोन ने ₹ 25 हजार के इनाम की घोषणा की है.
एसीपी भेलूपुर धनंजय मिश्र ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों की शिनाख्त शाहिद अंसारी कन्हई सराय (लोहता), अजय गुप्ता निवासी सालारपुर (सारनाथ) और शत्रुघ्न कुमार निवासी जलालीपट्टी (मडुवाडीह) के रूप में हुई है. तीनों को पुलिस ने जजेज हाउस के पास से गिरफ्तार किया है. पुलिस पुछताछ में गिरफ्तार आरोपियों ने बताया कि मकान से चोरी के दौरान मिले जेवरात बेचकर हमने ग्यारह लाख रुपये इक्ट्ठा किए थे इसके अलावा चौरा माता मन्दिर के पीछे नैपुराकलाँ डाफी से डेढ महिने पहले चोरी के बचे हुए समानों को बेचकर चालीस हजार रुपये प्राप्त किए थे.
नैपुराकलाँ डाफी की चोरी का कुछ समान हम पहले बेचकर आपस मे पैसा बांट चुके है तथा बरामद हार्डडिस्क के बारे में पूछने पर बताया की लगभग दो माह पहले हम लोगो ने भट्ठी लोहता मे एक प्राथमिक विद्यालय से चुराई थी.
पहले कई बार जा चुके है जेल
एसीपी भेलूपुर धनंजय मिश्र ने बताया कि गिरफ्तार तीनों आरोपियों का पुराना क्राइम रिकॉर्ड है. बताया कि शाहिद अंसारी के ऊपर बनारस के विभिन्न थानों में करीब 11 मुकदमें दर्ज है. वहीं अजय गुप्ता पर कुल 9 मुकदमें है, वह रामनगर थाने का गैंगस्टर भी है. शत्रुध्न कुमार पर भी 9 मुकदमा दर्ज है. गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम में थानाध्यक्ष लंका शिवाकान्त मिश्र, इंस्पेक्टर संतोष नारायण पाण्डेय, दरोगा विवेक कुमार शुक्ला, चौकी प्रभारी बीएचयू शिवाकर मिश्रा, दरोगा नवीन कुमार चतुर्वेदी, हेड कांस्टेबल महेन्द्र सिंह, कांस्टेबल कृष्ण कान्त पाण्डेय, अमित शुक्ला, मनोज कुमार सिंह, सूरज सिंह, आशीष तिवारी, कमल सिंह यादव, हृदय कुमार शामिल रहे.