 
                                चोरी की 6 मोटरसाइकिल संग 3 किशोर गिरफ्तार, गर्लफ्रेंड का शौक पूरा करने के लिए करते थे चोरी
 
                                                         
                                                
वाराणसी, भदैनी मिरर। चोरी की आधा दर्जन मोटरसाइकिलों के साथ तीन किशोरों को सारनाथ पुलिस ने गिरफ्तार किया है. पुलिस को यह सफलता ऑपरेशन चक्रव्यूह के तहत चल रही चेकिंग में मिली है. सारनाथ पुलिस ने बताया कि बरामद मोटर साइकिलों की तीन अलग-अलग थानों में एफआईआर पंजीकृत है.
गिरफ्तार किशोर गर्लफ्रैंड का शौक पूरा करने के लिए चोरी करते थे.



 
 
 तीनो बाल अपचारी स्कूली छात्र बताए जा रहे है. तीनों किशोर प्रतिदिन बाइक बदलकर स्कूल जाते थे. एक बाल अपचारी की तलाश में पुलिस जांच में जुटी. सारनाथ थाने की पुलिस ने खुलासा कर दी जानकारी.किशोरों ने पुलिस पूछताछ में बताया कि तीनों आपस में मित्र है और वह एक अन्य साथी के साथ मिलकर अलग-अलग स्थान से विभिन्न प्रकार की गाड़ियां चोरी करते है और गाड़ी का नम्बर प्लेट बदल कर चलाते है. इतना ही नहीं वह चेचिस नम्बर भी मिटा देते हैं और कुछ गाडियों को बिना नम्बर प्लेट के भी चलाते हैं. हम गाड़ी को चलाकर अपने शौक पूरे करने के बाद कही पर भी छोड़ देते हैं. हम लोग मिलकर अभी तक लगभग 6 गाड़िया चोरी कर चुके हैं जिसमें स्पेलेण्डर, अपाचे एवं बुलेट शामिल हैं.



