Home वाराणसी वाराणसी कमिश्नरेट में 21 दरोगाओं का कार्यक्षेत्र बदला, 9 चौकी प्रभारी भी बदले

वाराणसी कमिश्नरेट में 21 दरोगाओं का कार्यक्षेत्र बदला, 9 चौकी प्रभारी भी बदले

by Bhadaini Mirror
0 comments

वाराणसी, भदैनी मिरर। डीसीपी गोमती जोन प्रमोद कुमार ने मंगलवार रात तबादला एक्सप्रेस चला दिया. डीसीपी ने एक साथ 21 दरोगाओं के कार्यक्षेत्र में बदलाव कर दिया. वहीं, कई चौकी प्रभारियों पर भरोसा जताया है कि 4 चौकी प्रभारी रहे दरोगाओं को थानों से अटैच कर दिया है. उन्होंने 9 चौकी के प्रभारी बदले है.

Ad Image
Ad Image

गोमती जोन में रहे दरोगा ब्रह्मदत्त मिश्रा, रोशन प्रताप सिंह, राजनारायण यादव को थाना सिंधौरा से अटैच किया है. जोन में दरोगा रहे जितेंद्र कुमार को चौकी प्रभारी मातलदेई (राजातालाब) बनाया है. मातलदेई चौकी प्रभारी रहे सोमन कुमार को थाना कपसेठी से अटैच कर दिया है.

Ad Image
Ad Image

अजीत कुमार मिश्र को चौकी प्रभारी धौकलगंज (कपसेठी) बनाया है. धौकलगंज चौकी प्रभारी रहे राजेश कुमार मौर्य को डीसीपी गोमती जोन ने अपना वाचक बनाया है. डीसीपी ने अपने पीआरओ रहे अभिषेक कुमार राय को चौकी प्रभारी हरहुआ (बड़ागांव) बनाया है. हरहुआ चौकी प्रभारी रहे शिवानंद सिसोदिया को प्रभारी आईजीआरएस/मीडिया सेल/ रिट सेल गोमती जोन बनाया है.

Ad Image
Ad Image

प्रभारी आईजीआरएस/मीडिया सेल/ रिट सेल गोमती जोन रहे गौरव उपाध्याय को चौकी प्रभारी साधोगंज (बड़ागांव), थाना बड़ागांव पर रहे दरोगा रवि प्रकाश सिंह को चौकी प्रभारी कठिराव (फुलपुर), थाना सिंधौरा पर तैनात दरोगा मिथलेश कुमार प्रजापति को चौकी प्रभारी कस्बा सिंधौरा बनाया गया है. चौकी प्रभारी कस्बा सिंधौरा रहे पवन कुमार यादव को चौकी प्रभारी परमपुर (जंसा) बनाया है, चौकी प्रभारी परमपुर (जंसा) रहे नंदलाल कुशवाहा को थाना बड़ागांव से अटैच कर दिया है.

Ad Image
Ad Image

चौकी प्रभारी कछवां रोड (मिर्जामुराद) रहे जगदम्बा सिंह को चौकी प्रभारी रामेश्वर (जंसा), थाना फुलपुर पर रहे दरोगा गणेश प्रसाद पटेल को चौकी प्रभारी कछवां रोड (मिर्जामुराद) बनाया गया है. थाना सिंधौरा पर दरोगा रहे लवकुश यादव और वसीम उल्लाह खान को महिला पुलिस परामर्श केंद्र बड़ागांव भेजा है. चौकी प्रभारी साधोगंज (बड़ागांव) देवेंद्र कुमार दूबे को थाना कपसेठी से अटैच कर दिया गया है, चौकी प्रभारी कठिराव रहे आयुष कुमार ओझा को थाना जंसा से अटैच किया है. हेड पेशी रहे एसीपी पिंडरा अरुण कुमार दूबे को थाना राजातालाब से अटैच किया है.

Ad Image
Social Share

You may also like

Leave a Comment