Home वाराणसी 2 महिला संग 4 टप्पेबाज गिरफ्तार: फॉर्च्यूनर से लेकर भागे थे पैसों से भरा बैग, 10 लाख रुपए बरामद

2 महिला संग 4 टप्पेबाज गिरफ्तार: फॉर्च्यूनर से लेकर भागे थे पैसों से भरा बैग, 10 लाख रुपए बरामद

by Bhadaini Mirror
0 comments

वाराणसी, भदैनी मिरर। चार पहिया वाहन से पैसे गिरने का झांसा देकर चार पहिया वाहन से 10 लाख रूपये से भरा बैग लेकर भागने वाले चार आरोपियों को सिगरा पुलिस ने अरेस्ट कर लिया है. आरोपियों में दो महिला भी शामिल है. घटना का खुलासा एसीपी चेतगंज गौरव कुमार ने अपने कार्यालय में किया. खुलासा करने वाली पुलिस टीम को डीसीपी काशी जोन गौरव वंशवाल की ओर से ₹25 हजार नगद इनाम की घोषणा की.

Ad Image
Ad Image

जानकारी के अनुसार रमरेपुर (लालपुर) पहड़िया निवासी उमापति पांडेय ने बुधवार सुबह समय 8.30 बजे अपने फॉर्च्यूनर से अपने चालक शशिकांत चतुर्वेदी एवं गनर दुःखभंजन पांडेय के साथ जवाहर नगर मार्केट से निकले थे. रोडवेज के पास चाय पीने के लिए वह गाड़ी से बाहर गए, गाड़ी में केवल चालक था. इसी दौरान एक अज्ञात महिला ने चालक से बोला कि गाड़ी के नीचे आप का पैसा गिरा हुआ है. गाड़ी चालक जैसे अपनी गाड़ी का लाक खोला तो उसी समय दो अज्ञात लड़के पीछे से पैसों से भरा हुआ बैग निकाल ले गये. जैसे ही चालक ने पीछे घुमकर देखा की गाड़ी से बैग गायब था.

Ad Image
Ad Image

एसीपी चेतगंज ने बताया कि हुगली (पश्चिम बंगाल) निवासी कार्तिक शेट्टी, दिलीप मोदलियार के साथ दो महिलाओं को माल गोदाम से अरेस्ट किया है. पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने अपना जुर्म स्वीकार किया है. पुलिस आरोपियों से इनके आपराधिक इतिहास के बारे में पता लगा रही है. पुलिस ने इनके पास से ₹ 10,01,960 रुपए बरामद किया है.

Ad Image
Ad Image
Ad Image

गिरफ्तार करने वाली टीम में प्रभारी निरीक्षक सिगरा संजय कुमार मिश्र, चौकी प्रभारी रोडवेज शिवम, दरोगा सुधीर कुमार अग्रहरि, महिला दरोगा काजोल, कांस्टेबल नीरज मौर्या, शिवनारायण मौर्या, अविनाश कुमार और महिला कांस्टेबल पूजा शुक्ला शामिल रही.

Ad Image
Ad Image
Social Share

You may also like

Leave a Comment