Home होम रूपापुर हाईवे पर हादसा में 17 लोग घायल, दो की हालत नाजुक

रूपापुर हाईवे पर हादसा में 17 लोग घायल, दो की हालत नाजुक

by Bhadaini Mirror
0 comments

वाराणसी, भदैनी मिरर। रूपापुर नेशनल हाइवे (मिर्जामुराद) पर शुक्रवार की देर रात कार और मैजिक में टक्कर हो गई. इसमें 17 लोग घायल हो गए. घटना के बाद चीख-पुकार मच गई. सूचना के बाद पहुंची पुलिस ने एंबुलेंस से घायलों को बीएचयू ट्रामा सेंटर भेजवाया. दो की हालत गंभीर बताई जा रही है.

Ad Image
Ad Image

रूपापुर स्थित जय हनुमान ढाबा के सामने दोनों वाहनों में टक्कर हुई. हादसे में कार सवार संतोष शर्मा (35), श्वेता शर्मा (35), अंजली शर्मा (42), खुशबू कुमारी (30) और मंजू देवी (60) घायल हो गए. सभी दूधी माटी थाना कोडरमा (झारखंड) के रहने वाले हैं. वहीं टाटा मैजिक में सवार ड्राइवर संतोष कुमार राय (41), राज राय (25), सचिन (14), सोनम (16), माला (14), सानिया (13), आदर्श (12), सीमा (22), पांचू राय (32), अर्जुन (17), अमित (15) और शुभम (13) घायल हो गए. सभी राजपुर कमौली थाना चौबेपुर के निवासी हैं. हादसे की सूचना पाकर मौके पर पुलिस पहुंच गई. एंबुलेंस की सहायता से घायलों को ट्रॉमा सेंटर भेजवाया गया. क्षतिग्रस्त वाहनों को हाईवे हेल्पलाइन नंबर 1033 की सहायता से मौके से हटा कर यातायात बहाल कराया गया.

Ad Image
Social Share

You may also like

Leave a Comment