
वाराणसी भदैनी मिरर। राष्ट्रीय संस्था इंडियन रोटी बैंक मकर संक्रांति के अवसर पर संजीवनी टीम द्वारा टारगेट सुपोषण कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें आर्थिक रूप से अक्षम जरुरतमंद बच्चों को तहरी, पौष्टिक लडडू,फल कपड़े, तथा कंबल आदि का वितरण किया गया।

इसी क्रम में इंडियन रोटी बैंक वाराणसी जनपद में बीएचयू कैंसर हास्पिटल, सुंदरपुर , बीएचयू के मुख्य गेट के समीप फुटपाथ पर मलिन बस्ती में वितरण किया गया। मुख्य अतिथि के रुप मे डाक्टर कर्मराज सिंह उपस्थिति रहे मलिन बस्ती के जरुरतमंद बच्चों को सम्मानित डाक्टर टीम ने साथ साफ सफाई के प्रति जागरुकता अभियान चला कर , मलिन बस्ती, संकट मोचन मंदिर , सिगरा एवं कैंट रेलवे स्टेशन के समीप जरुरतमंदों में तहरी, पौष्टिक लड्डू, फल, गर्म कपड़े, कम्बल आदि प्रदान किया गया! इस कार्यक्रम में स्वयंप्रभा दूबे,प्रतिभा माथुर,सारिका दूबे, नीतू चतुर्वेदी, श्रीमती रोशनी जायसवाल, पूजा कुमारी, चारु, शिखा,इतिशा चतुर्वेदी,अभिमन्यु सिंह, सत्यम शर्मा, आशीष सिंह,आदिल राईन, संतोष कुमार चतुर्वेदी, कुशल जायसवाल, शुभम चतुर्वेदी कार्यक्रम मे मौजूद रहे ।