
वाराणसी, भदैनी मिरर। अस्सी स्थित एक प्रसिद्ध मठ से बाबा के गायब होने की सूचना के बाद पुलिस हरकत में आ गई है। टीमें गठित कर तलाश जारी है। जिसकी मॉनिटरिंग स्वयं सीओ भेलूपुर चक्रपाणि त्रिपाठी कर रहे है। बाबा की तलाश में पुलिस प्रत्यक्षदर्शियों से भी वार्तालाप कर रही है।
मिली जानकारी के मुताबिक मठ के प्रमुख बाबा सोमवार को बिना बताए गायब हो गए। पहले मठ के प्रबंधक ने उन्हें वापस आने का इंतजार किया, लेकिन जब मोबाइल स्विच ऑफ होने कारण बात न हो पाई तो पुलिस को मठ की ओर से सूचना दी गई। सीओ भेलूपुर चक्रपाणि त्रिपाठी के मुताबिक गुमशुदगी दर्ज कर तलाश जारी है। टीमें लगाई है जो सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है, साथ ही प्रत्यक्षदर्शियों से भी बात की जा रही है। एसपी सिटी विकास चन्द्र त्रिपाठी ने बताया कि प्रथम दृष्टया बाबा जी अपने मर्जी से गये है, चूंकि पुलिस से मदद मांगी गई है तो पुलिस काम कर रही है।