लाई-पट्टी की सजी दुकानें, बाजार हुए गुलजार…

वाराणसी, भदैनी मिरर। कल सूर्य के उत्तरायण होते ही मकर संक्रांति मनाई जाएगी। जिसे देखते हुए बाजारों में रौनक बढ़ गई है। शहर के कई स्थानों पर काली उड़द, गुड,तिल, मूंगफली, से बने पट्टी, लड्डू की दुकानें सज गई है। त्योहार को लेकर बाजारों में खरीदारी करने वालों की भीड़ उमड़ी रही है। इसको लेकर बाजारों में चूरा, तिलकूट, गुड़ सहित अन्य सामग्रियों की कई अस्थाई दुकाने खुली हुई है। लोग अपने अपने हिसाब से सामग्रियों की खरीदारी कर रहे हैं। दोपहर बाद से देर शाम तक बाजारों में खरीदारी को भीड़ उमड़ी रही। मुख्य बाजारों के साथ फुटपाथ पर भी दुकानें सजाई गई है।
बाजारों में रंग-बिरंगे पतंग भी बिक रहे हैं। वहीं खिचड़ी को लेकर भी आवश्यक सामग्रियों की जमकर खरीददारी हो रही है। इसी तरह हरी सब्जियों का बाजार भी गुलजार है। कुल मिलाकर लोग पूरी तरह मकर संक्रांति की तैयारी में जुटे हुए है। पर्व को लेकर लोगों में काफी उत्साह दिख रहा है।

14 जनवरी को मनाई जाएगी संक्रांति
इस वर्ष मकर संक्रांति 14 जनवरी को पड़ रही है। ज्योतिष स्वर्ण प्रताप चौबे के अनुसार सूर्य का मकर राशि मे प्रवेश सुबह 8.30 बजे हो रहा है। इसके साथ ही 2:37 बजे सूर्य उत्तरायण भी होंगे । सूर्य उत्तरायण के साथ ही खरमास भी खत्म हो जाएगा। सूर्य के मकर राशि मे प्रवेश के बाद से सुर्यास्त तक पुण्यकाल ही रहेगा इसलिए पूरे दिन मकर संक्रांति मनाई जाएगी।
इस बार गुरुवार की वजह से मकर संक्रांति पड़ने की वजह से मत-भिन्नता है। इसे लेकर ज्योतिष स्वर्ण प्रताप ने बताया है कि गुरुवार के दिन सूर्य का उत्तरायण होना शुभ होता है। इसलिए गुरुवार को ही संक्रांति मनाई जाएगी। उन्होंने बताया कि शास्त्रीय मान्यता के अनुसार तिथि विशेष पर ही स्नान-ध्यान, जप-दान समेत अन्य धार्मिक अनुष्ठान करने से सामान्य की अपेक्षा कई गुना बढ़ जाते हैं। इसलिए इसी दिन मान्यता अनुसार स्नान और दान भी होगा।