खोजवा के दशमी की घटना, ट्रामा सेंटर में मौत…

वाराणसी, भदैनी मिरर। भेलूपुर थाना क्षेत्र के खोजवा दशमी में युवक का मोटरसाइकल रोककर बेखौफ बदमाशों ने सर में गोली मार दी। भरी बाजार में गोली चलने से लोगों में दशहत फैल गयी और आसपास के घरों का दरवाजा बंद कर दिया। घटना के बाद हमलावर बाइक से गली में भाग निकले। घटनास्थल से पुलिस ने एक खोखा बरामद किया है। स्थानीय जनता के मुताबिक दो गोली चलने की आवाज सुनाई दी। सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस कप्तान अमित पाठक सहित पूरे अधिकारी पहुंच गए।

मिली जानकारी के मुताबिक शनिवार शाम करीब साढ़े नौ बजे काले रंग के बाइक से सुन्दपुर निवासी विद्युतकर्मी
राजेश कुमार विश्वकर्मा (30) खोजवा की ओर जा रहा था कि सफेद कुर्ता-पैजामा पहने बदमाश सिर में गोली मारकर घटनास्थल के सामने स्थित गली में भाग निकला। आनन-फानन में पहुंची पुलिस ने घायल को ट्रामा सेंटर भेजा। जहा चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया।

“घटना के बाद टीमें लगा दी गई है। प्रारंभिक सूचनाएं भी मिली है। पुलिस की तलाश जारी है। मृतक विद्युतकर्मी था, उसके पास मिले आईडी से शिनाख्त हुई है। बाकी जानकारियां जुटाई जा रही है”- अमित पाठक, एसएसपी वाराणसी