
वाराणसी/भदैनी मिरर काशी में आज से अस्पतालों में कोरोना वैक्सीन का ट्रायल किया जा रहा है हर अस्पताल में 25-25 लोगों पर कोरोना का टीका लगाया जा रहा है सुबह कोरोना टीका लगने की शुरुआत की गई परंतु कई जगहों पर लापरवाही देखने को मिली। अस्पताल में ट्रायल की तैयारियां तो समय से पूरी हो गई लेकिन जिस पर ट्रायल होना है वह समय पर नहीं पहुंचे कबीरचौरा के महिला अस्पताल पर स्वास्थ्यकर्मियों का काफी देर तक इंतजार होता रहा। जिले में 12,700 कर्मियों की पहली सूची वैक्सीनेशन के लिए बन चुकी है। साथ ही 27 स्थानों को भी चिन्हित कर लिया गया है। हरियल सेंटर पर पांच-पांच कर्मचारियों की टीम रहेगी साथ ही एक एडिशनल सीएमओ और नोडल अधिकारी भी रहेगा इस संदर्भ में प्रभारी सीएमओ डॉ एके मौर्य लगातार बैठक और तैयारियों पर नजर बनाए हुए हैं। उन्होंने बताया कि सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र देवापुर ब्लॉक समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र काशी विद्यापीठ प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पिंडारा और शहरी क्षेत्र हॉस्पिटल जिला महिला अस्पताल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के लिए बनाया गया है।