
वाराणसी/भदैनी मिरर। मेट्रो शहरों की तरह अब एपेक्स हॉस्पिटल में भी 24 घण्टे कार्डियक क्रिटिकल केयर सेंटर बन गया है। हॉस्पिटल द्वारा अब हृदय रोग, सिटी कोरोनरी एंजियो, इंटरवैशनल कार्डियोलॉजी, एंजियोग्राफी, एंजियोप्लास्टी, स्टेंटिंग, पेसमेकर प्रत्यारोपण, ओपन हार्ट सर्जरी, बाईपास सर्जरी समेत सभी प्रकार की कार्डियक जांच विश्वस्तरीय आधुनिकतम सुविधाओं के साथ दिया जा रहा है। हॉस्पिटल के कार्डियक अनेस्थेटिक डॉ राकेश कुमार एवम कॉर्डियोलॉजिस्ट डॉ जीके राय, डॉ विकास अग्रवाल एवं कार्डियक सर्जन डॉ अमित श्रीवास्तव, प्रो. दमयंती अग्रवाल की देख-रेख में एक ही समय मे मोड्यूलर ओटी में मरीज के हार्ट वाल्व की ओपन हार्ट सर्जरी, एंजियोप्लास्टी स्टेंटिंग, पेसमेकर प्रत्यारोपण, 4 इंटरवैशनल एंजियोग्राफी एवम निरन्तर सिटी कोरोनरी एंजियोग्राफी 6 घण्टे के अंदर कर यह सिद्ध कर दिया है कि पूर्वांचल के वाराणसी में अब हृदय सम्बंधित किसी भी इमरजेंसी के लिए सभी सीसीयू सहित 24 घण्टे आधुनिकतम चिकित्सा सेवाएं प्रदान की जा रही हैं।
इस संदर्भ में हॉस्पिटल के चेयरमैन डॉ ए के सिंह ने बताया है कि पूर्वांचल में विशिष्ट कार्डियक सेवाएं प्रदान करने के उद्देश्य से एपेक्स की कार्डियक केयर टीम द्वारा बैढन, आजमगढ़, जौनपुर, गाजीपुर, भदोई, मऊ आदि जिलों में सेटेलाइट कार्डियोग्राम की सुविधा उप्लब्ध कराई गई है। जिससे किसी भी आपातकाल स्थिति में मरीज कार्डियक सम्बंधित परामर्श प्राप्त कर सकता है।