
वाराणसी/भदैनी मिरर। शिक्षक एमएलसी चुनाव में सपा के लाल बिहारी यादव अपने निकटतम प्रतिद्वंदी निर्दलीय प्रमोद कुमार मिश्र 936 वोटों से हराकर विजयी हुए। सपा के लाल बिहारी को कुल 7766 वोट मिले हैं, जबकि उनके निकटतम प्रतिद्वंदी प्रमोद कुमार मिश्र को 6830 वोट मिले हैं।
वहीं तीसरे नंबर पर भाजपा रही है जिसके प्रत्याशी चेत नारायण सिंह का है। इसी के साथ सपा खेमे में खुशी की लहर दौड़ पड़ी है। साथ ही फूल मालाओं से कार्यकर्ताओं ने लाल बिहारी यादव का स्वागत कर उनको बधाई दी। विजयी सपा प्रत्याशी लाल बिहारी यादव को सहायक डिटर्मिन अधिकारी नवनीत सिंह चहल ने विजेता का प्रमाण पत्र दिया। विजय जुलुस पर प्रतिबन्ध होने के नाते पुलिस के कड़े बंदोबस्त किये गए हैं।