
वाराणसी/भदैनी मिरर। एमएलसी चुनाव मतगणना के लिए ऑब्ज़र्वर नियुक्त किये गए आईएएस ऑफिसर अजय कुमार सिंह की शुक्रवार की सुबह में दिल का दौरा पड़ने से हालत गंभीर है। उन्हें शुभम अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इसकी सूचना मिलते ही अजय कुमार सिंह की आईएएस पत्नी नीना शर्मा भी वाराणसी पहुँच चुकी हैं। हेलीकाप्टर से वाराणसी पहुंची नीना शर्मा इस समय डॉक्टरों से मंत्रणा कर रही हैं। कुछ ही देर में उन्हें एयर एंबुलेंस से दिल्ली ले जाने का फैसला हो सकता है।
बताया जा रहा कि बाबतपुर एयरपोर्ट पर एयर एम्बुलेंस की व्यवस्था कर दी गयी है और शुभम हॉस्पिटल से बाबतपुर एयरपोर्ट तक ग्रीन कॉरिडोर बनाने के लिए कवायद तेज़ कर दी गयी है। इस समय हॉस्पिटल के बाहर कमिश्नर दीपक अग्रवाल, आईजी विजय शंकर मीणा, नगर आयुक्त गौरांग राठी, मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ बीबी सिंह मौजूद हैं। IAS अजय कुमार सिंह की पत्नी जैसे ही फैसला लेंगी उन्हें दिल्ली के एम्स अस्पताल के लिये शिफ्ट किया जाएगा।
बताते चलें कि आईएएस नीना शर्मा अखिलेश सरकार में राज्य की गृह सचिव भी रह चुकी हैं। पटना सिटी के रहने वाले आईएएस अजय कुमार सिंह और नीना की शादी 2001 में हुई थी। वह एमएलसी चुनाव में आगरा खंड स्नातक की मतगणना प्रेक्षक हैं। जबकि उनके पति अजय कुमार सिंह वाराणसी में मतगणना प्रेक्षक बनाये गए हैं।