वाराणसी, भदैनी मिरर। वाराणसी खण्ड शिक्षक व स्नातक निर्वाचन के मतदान को देखते हुए डीएम ने शांति-व्यवस्था बनाएं रखने के लिए मतदान से 48 घन्टे पूर्व से बंद रखने का आदेश दिया है। वाराणसी में 1 दिसम्बर मतदान होगा और 3 दिसम्बर को मतगणना होगी। डीएम कौशलराज शर्मा ने लोक शान्ति एवं व्यवस्था बनाये रखने के उद्देश्य से आबकारी दुकानों की बन्दी एवं मादक वस्तुओं व उपभोग को प्रतिबन्धित व नियंत्रित करने के लिए जनपद के देशी शराब, विदेशी मदिरा, बीयर, मॉडलशाप, ताड़ी और भांग की सभी दुकानों, एफ.एल.-16/17, सैन्य कैण्टीनें, होटलों, रेस्त्रां क्लब और शराब बेचने व वितरण करने वाले सभी संस्थान को मतदान तिथि 01 दिसम्बर को समाप्ति के नियत समय सायं पांच बजे से 48 घण्टे पूर्व से मतदान समाप्त होने तक अर्थात दिनांक 29 नवम्बर की सायंकाल 5 बजे से दिनांक 01 दिसम्बर की सायंकाल 5:00 बजे या मतदान समाप्ति तक बन्द रहने का निर्देश दिया है। नियमानुसार बन्दी अवधि के लिये अनुज्ञापियों को कोई प्रतिफल देय नहीं होगा।