Home अपराध Varanasi: घरेलू विवाद में युवक ने की आत्महत्या, पत्नी से विवाद बताई जा रही वजह

Varanasi: घरेलू विवाद में युवक ने की आत्महत्या, पत्नी से विवाद बताई जा रही वजह

by Bhadaini Mirror
0 comments

वाराणसी, भदैनी मिरर। सुदामापुर (वाराणसी) में एक युवक ने घरेलू विवाद के बाद फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है. घटना के बाद परिवार में कोहराम मच गया है. सूचना मिलते ही भेलूपुर पुलिस मौके पर पहुंच गई है. परिवार वाले पुलिस को तहरीर दे रहे है. फॉरेंसिक टीम को मौके पर बुलाया गया है. प्रारंभिक जानकारी के अनुसार मृतक का नाम विक्रम प्रजापति (35) के रुप में हुई है.

Ad Image
Ad Image

जानकारी के अनुसार बुधवार सुबह जब देर तक दरवाजा नहीं खुला तो विक्रम के बड़े भाई राजेंद्र ने दरवाजा पीटा लेकिन प्रतिक्रिया नहीं मिलने पर रोशनदान से झांककर देखा तो विक्रम फंदे से लटक रहा था. जिसके बाद घर में हड़कंप मच गया. भाई राजेंद्र ने बताया कि विक्रम का उसकी पत्नी से विवाद चल रहा था. पत्नी नीतू बेटा आलोक और बेटियों के साथ घर से कुछ दूरी पर दूसरे घर रहती है.

Ad Image
Ad Image

नीतू का मायका जीवधिपुर में है. विक्रम काशी विद्यापीठ में परीक्षा विभाग में संविदा पर कार्यरत था. रोज की भांति विक्रम ड्यूटी से आया और खाना खाकर मकान के दूसरे तल पर अपने कमरे में सोने चला गया. सुबह रस्सी के सहारे उसका शव लटकता मिला. मृतक दो भाइयों से सबसे छोटा था.

Ad Image
Ad Image
Ad Image
Social Share

You may also like

Leave a Comment