वाराणसी, भदैनी मिरर। सुदामापुर (वाराणसी) में एक युवक ने घरेलू विवाद के बाद फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है. घटना के बाद परिवार में कोहराम मच गया है. सूचना मिलते ही भेलूपुर पुलिस मौके पर पहुंच गई है. परिवार वाले पुलिस को तहरीर दे रहे है. फॉरेंसिक टीम को मौके पर बुलाया गया है. प्रारंभिक जानकारी के अनुसार मृतक का नाम विक्रम प्रजापति (35) के रुप में हुई है.


जानकारी के अनुसार बुधवार सुबह जब देर तक दरवाजा नहीं खुला तो विक्रम के बड़े भाई राजेंद्र ने दरवाजा पीटा लेकिन प्रतिक्रिया नहीं मिलने पर रोशनदान से झांककर देखा तो विक्रम फंदे से लटक रहा था. जिसके बाद घर में हड़कंप मच गया. भाई राजेंद्र ने बताया कि विक्रम का उसकी पत्नी से विवाद चल रहा था. पत्नी नीतू बेटा आलोक और बेटियों के साथ घर से कुछ दूरी पर दूसरे घर रहती है.


नीतू का मायका जीवधिपुर में है. विक्रम काशी विद्यापीठ में परीक्षा विभाग में संविदा पर कार्यरत था. रोज की भांति विक्रम ड्यूटी से आया और खाना खाकर मकान के दूसरे तल पर अपने कमरे में सोने चला गया. सुबह रस्सी के सहारे उसका शव लटकता मिला. मृतक दो भाइयों से सबसे छोटा था.


