Home यूपी Mahakumbh- जहां डुबकी, वहीं संगम : जिस घाट पर पहुंचें वहीं स्नान कर लौट जाएं तीर्थयात्री

Mahakumbh- जहां डुबकी, वहीं संगम : जिस घाट पर पहुंचें वहीं स्नान कर लौट जाएं तीर्थयात्री

by Ankit Mishra
0 comments

प्रयागराज। मौनी अमावस्या के दिन श्रद्धालुओं की सुरक्षा और सुविधा के लिए मेला प्रशासन ने विशेष तैयारी की है। श्रद्धालुओं को किसी भी तरह की अफवाहों से बचने और सतर्क रहने के लिए कहा है। इसके अलावा आपात स्थिति में मेला पुलिस, ट्रैफिक पुलिस और स्पेशल डॉक्टरों की टीम श्रद्धालुओं की देखरेख के लिए 24 घंटे तैनात की गई है।

Ad Image
Ad Image

तीर्थयात्री संगम घाट पहुंचने के लिए अलग-अलग लेन से ही जायेंगे। संगम नोज का एक हिस्सा अखाड़ों के स्नान के लिए सुरक्षित किया गया। इससे बाहर आम श्रद्धालु स्नान कर सकेंगे लेकिन वहां तक भी परेड से आने वाले लोग ही पहुंच पाएंगे। पुलिस ने अपील किया कि, सभी घाट संगम घाट हैं, जिस घाट पर पहुंच जाएं वहीं स्नान करें।

Ad Image

पुलिस का करें सहयोग

Ad Image


वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महाकुम्भनगर राजेश द्विवेदी ने बताया कि महाकुम्भ के दूसरे अमृत स्नान मौनी अमावस्या को लेकर विशेष तैयारियां की गई हैं। खासकर श्रद्धालुओं को जागरूक किया जा रहा है कि वो सजग रहें और किसी तरह की अफवाह में न फंसें। व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस का सहयोग करें और किसी भी तरह की समस्या में पुलिस का सहयोग लें। पुलिस और प्रशासन श्रद्धालुओं की मदद के लिए 24 घंटे उपलब्ध है।

Ad Image
Ad Image
Ad Image

क्राउड मैनेजमेंट में सहयोग के लिए क्या करना है

  1. संगम घाट पहुंचने के लिए अलग-अलग लेन से ही जाएं
  2. गंगा स्नान के लिए जाते समय अपनी लेन में बने रहें
  3. आने वाले श्रद्धालु स्नान और दर्शन करने के बाद सीधे पार्किंग की ओर जाएं
  4. मंदिरों में दर्शन के लिए जाते समय अपनी लेन में बने रहें, वहां से अपने गंतव्य स्थान के लिए प्रस्थान करें
  5. जरूरत पड़ने पर पुलिस का सहयोग लें, पुलिस आपकी मदद के लिए है
  6. ट्रैफिक पुलिस भी आपकी मदद के लिए तत्पर है
  7. स्वास्थ्य संबंधी समस्या होने पर नजदीकी सेक्टर में बने हॉस्पिटल में कराएं जांच
  8. बैरिकेडिंग और पांटून पुलों पर धैर्य बनाए रखें, जल्दबाजी और धक्कामुक्की से बचें
  9. कागज, जूट या इको फ्रेंडली बर्तनों और कुल्हड़ का ही प्रयोग करें
  10. सभी घाट संगम घाट हैं, जिस घाट पर पहुंच जाएं वहीं स्नान करें

क्या नहीं करना है

  1. श्रद्धालु कहीं एक साथ एक स्थान पर ना रुके
  2. किसी भी स्थिति में आने और जाने वाले श्रद्धालु आमने-सामने ना पड़ें
  3. मेले में किसी के द्वारा फैलाई गई अफवाहों से बचें
  4. सोशल मीडिया पर फैलाए गए किसी भी भ्रम को सच न मानें
  5. मंदिरों में दर्शन के लिए किसी भी प्रकार की हड़बड़ी न दिखाएं
  6. होल्डिंग एरिया के बजाय रास्तों पर न रुकें, किसी तरह का अवरोध न उत्पन्न करें
  7. व्यवस्था या सुविधा को लेकर किसी के भी बहकावे में आने से बचें
  8. किसी प्रकार की भ्रामक खबरों को आगे बढ़ाने से बचें
  9. पवित्र स्नान के लिए किसी भी प्रकार की जल्दबाजी न करें
  10. प्लास्टिक की पन्नियों और बर्तनों का इस्तेमाल करने से बचें
Social Share

You may also like

Leave a Comment