Home वाराणसी पछुवा हवाओं ने बढ़ाई ठिठुरन और गलन : अगले दो दिनों तक वाराणसी में जारी रहेगा ठंड का सितम, गिरेगा तापमान

पछुवा हवाओं ने बढ़ाई ठिठुरन और गलन : अगले दो दिनों तक वाराणसी में जारी रहेगा ठंड का सितम, गिरेगा तापमान

by Ankita Yadav
0 comments

पूरे उत्तर भारत में ठंड और शीतलहर का कहर जारी है। सोमवार को वाराणसी के मौसम में बदलाव देखने को मिला। हालांकि न्यूनतम तापमान में 4.7 डिग्री की बढ़त दर्ज की गई, लेकिन गलन से राहत नहीं मिली।

Ad Image
Ad Image

पछुआ हवाओं ने बढ़ाई ठिठुरन

सोमवार शाम होते ही पछुआ हवाओं के चलते ठिठुरन बढ़ गई। लोग घरों में भी सर्दी से कांपते रहे। मंगलवार सुबह से ठंड ने सबको बेहाल कर दिया है। मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि अगले दो-तीन दिनों तक कोहरे और नम हवाओं का सिलसिला जारी रहेगा।

Ad Image

पहाड़ों की बर्फबारी का असर

Ad Image

पहाड़ों पर हो रही लगातार बर्फबारी से मैदानी इलाकों में मौसम तेजी से बदल रहा है। सोमवार को सुबह 11 बजे तक शहर और ग्रामीण इलाकों में घना कोहरा छाया रहा।

Ad Image
Ad Image

तापमान में बढ़त, फिर भी सर्दी कायम

दिनभर आसमान साफ रहने से अधिकतम तापमान में पिछले 24 घंटे के दौरान 3.1 डिग्री की बढ़त दर्ज की गई। रविवार को जहां अधिकतम तापमान 14.4 डिग्री था, वहीं सोमवार को यह 17.5 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया। दूसरी ओर, न्यूनतम तापमान 6.5 डिग्री से बढ़कर 11.2 डिग्री हो गया।

Ad Image
Ad Image

सोमवार को 10 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलने के कारण वातावरण में नमी ज्यादा रही। बीएचयू के मौसम वैज्ञानिक प्रो. राजीव भाटला के अनुसार, अगले दो-तीन दिन तक मौसम इसी तरह बने रहने की संभावना है।

Ad Image
Social Share

You may also like

Leave a Comment