पूरे उत्तर भारत में ठंड और शीतलहर का कहर जारी है। सोमवार को वाराणसी के मौसम में बदलाव देखने को मिला। हालांकि न्यूनतम तापमान में 4.7 डिग्री की बढ़त दर्ज की गई, लेकिन गलन से राहत नहीं मिली।
पछुआ हवाओं ने बढ़ाई ठिठुरन
सोमवार शाम होते ही पछुआ हवाओं के चलते ठिठुरन बढ़ गई। लोग घरों में भी सर्दी से कांपते रहे। मंगलवार सुबह से ठंड ने सबको बेहाल कर दिया है। मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि अगले दो-तीन दिनों तक कोहरे और नम हवाओं का सिलसिला जारी रहेगा।
पहाड़ों की बर्फबारी का असर
पहाड़ों पर हो रही लगातार बर्फबारी से मैदानी इलाकों में मौसम तेजी से बदल रहा है। सोमवार को सुबह 11 बजे तक शहर और ग्रामीण इलाकों में घना कोहरा छाया रहा।
तापमान में बढ़त, फिर भी सर्दी कायम
दिनभर आसमान साफ रहने से अधिकतम तापमान में पिछले 24 घंटे के दौरान 3.1 डिग्री की बढ़त दर्ज की गई। रविवार को जहां अधिकतम तापमान 14.4 डिग्री था, वहीं सोमवार को यह 17.5 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया। दूसरी ओर, न्यूनतम तापमान 6.5 डिग्री से बढ़कर 11.2 डिग्री हो गया।
सोमवार को 10 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलने के कारण वातावरण में नमी ज्यादा रही। बीएचयू के मौसम वैज्ञानिक प्रो. राजीव भाटला के अनुसार, अगले दो-तीन दिन तक मौसम इसी तरह बने रहने की संभावना है।