Home वाराणसी वाराणसी में डूब रहे बच्चे की जान जल पुलिस के सिपाही की तत्परता से बची, हो रही सराहना

वाराणसी में डूब रहे बच्चे की जान जल पुलिस के सिपाही की तत्परता से बची, हो रही सराहना

by Bhadaini Mirror
0 comments

वाराणसी,भदैनी मिरर। तुलसीघाट पर स्नान के दौरान डूब रहे बच्चे का जान जल सिपाही की तत्परता से बचा लिया गया. बच्चे को पहले ही जवान ने गंगा की गहराई को लेकर सचेत किया था. सिपाही के बचाने पर लोगों ने उसकी सराहना की.

Ad Image
Ad Image

Ad Image
Ad Image

जानकरी के अनुसार कैलाश मठ (महमूरगंज) भेलूपुर के रहने वाले रविंद्र मिश्रा अपनी पत्नी और 12 वर्षीय बच्चे तुषार मिश्रा के साथ रविवार की दोपहर तुलसीघाट पर स्नान के लिए पहुंचे. व्यवहार से चंचल बच्चे को देख पहले ही जल पुलिस के सिपाही मनोज साहू ड्यूटी पर तैनात थे. दोपहर करीब 12:45 बजे बच्चा स्नान के दौरान गहरे पानी में चला गया. सिपाही ने तत्परता दिखाते हुए बच्चे को डूबने से बचाया. जिसके बाद बच्चे के माता-पिता सहित घाट पर स्नान कर रहे लोगों ने प्रशंसा की.

Ad Image
Ad Image

Ad Image
Ad Image

बता दें, मनोज साहू इसके पहले भी गंगा में डूब रही कई जिंदगियों को बचाया है. इनके लिए उन्हें अफसरों ने कई बार सम्मानित भी किया है.

Ad Image
Social Share

You may also like

Leave a Comment