Movie prime

होली के दिन वाराणसी में युवती ने फांसी लगाकर दी जान, दरवाजा तोड़कर कमरे में घुसी पुलिस

मूल रुप से रोहतास की रहने वाली थी युवती
Ad

Ad
 
Sucide
Ad

1. चचेरे भाई-बहन के साथ रहती थी बनारस में

2. त्यौहार में भाई-बहन चले गए थे घर

3. फोन रिस्पॉन्स न होने पर दोस्त ने दी पुलिस को सूचना

वाराणसीभदैनी मिरर। वाराणसी में होली के दिन एक छात्रा ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. फोन रिस्पॉन्स न होने पर इसकी सूचना छात्रा के दोस्त ने पुलिस कंट्रोल रुम को दी. पब्लिक रिस्पांस व्हीकल (PRV) के जवानों ने जब जाकर देखा तो दरवाजा अंदर से बंद था. जिसके बाद चौकी प्रभारी और फॉरेंसिक टीम मौके पर पहुंची. पुलिस ने कमरे की तलाशी ली लेकिन किसी प्रकार का सुसाइड नोट नहीं मिला.
ANUJ YADAV holi
जानकारी के अनुसार चेनारी (रोहतास) बिहार निवासी धनंजय कुमार तिवारी की 22 वर्षीया पुत्री रिद्धि कुमारी अपने चचेरे भाई-बहन के साथ भेलूपुर के असि मोहल्ले में (भागवत विद्यालय के पास) किराए पर कमरा लेकर पढ़ाई करती थी. रिद्धि प्रतियोगी परीक्षाएं देती रहती थी. त्यौहार में रिद्धि के भाई- बहन घर चले गए, जबकि रिद्धि कमरे पर ही रुक गई. रिद्धि को होली विश करने के लिए उसके दोस्त लगातार फोन की तो फोन नहीं उठा. उसने पुलिस को सूचना दी कि रिद्धि का फोन नहीं उठ रहा और वह कमरे पर अकेले है. जिसके बाद पुलिस पहुंची.
Ad
Vikash Singh
Bahal Cloth
सूचना पर पहुंची पुलिस ने मकान मालिक को मौके पर बुलवाया. पुलिस ने दरवाजा तोड़कर अंदर कमरे में घुसी तो रिद्धि पंखे के सहारे फांसी लगाकर झूल रही थी. पुलिस ने मौके पर फॉरेसिक टीम को बुलवाकर साक्ष्य संकलन की कार्रवाई करवाई. जानकारी होने पर मृतक छात्रा के परिजन भी मौके पर पहुंचे. पुलिस ने पंचायतनामा की कार्रवाई कर शव पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया. पुलिस का कहना है कि छात्रा ने आत्महत्या क्यों की इसकी जांच की जा रही है.
Ad
BNS
Navneeta
Ad

Ad