बनारस का चर्चित गैंगरेप मामलाः DCP काशी जोन की अगुवाई में परेडकोठी, आसपास में हुई छापेमारी
छापे के दौरान संचालकों में मची रही खलबली




पहले भी पड़ते रहे हैं छापे, अभ्यस्त हो चुके हैं संचालक
29 मार्च से लापता थी पांडेयपुर-लालपुर थाना क्षेत्र की युवती, चार अप्रैल को मिली बदहवास
वाराणसी, भदैनी मिरर। शहर के चर्चित गैंगरेप कांड में एफआईआर के आठ दिन और युवती की बरामदगी के नौ दिन बाद यहां के पुलिस प्रशासन को अवैध ढंग से संचालित होटल, गेस्ट हाउसों की याद आ ही गई। मंगलवार की रात से अलग-अलग क्षेत्रों में जांच की जा रही है। बुधवार को DCP काशी जोन गौरव वंशवाल भी अपनी टीम के साथ सक्रिय हुए। सिगरा थाना क्षेत्र के कैंट रेलवे स्टेशन के सामने, परेड कोठी में संचालित होटलों और गेस्ट हाउसों की सघनता से जांच की। पुलिस की इस कार्रवाई से होटल, गेस्ट हाउस संचालकों में खलबली मची रही। हालांकि इस क्षेत्र में समय-समय पर छापे और जांच होते रहते हैं। अधिकतर होटल और लाज मालिक इसके अभस्त हो चुके हैं। उन्होंने इससे बचने के रास्ते अख्तियार कर लिए हैं।

आपको बता दें कि पिछले 29 मार्च को पांडेयपुर-लालपुर थाना क्षेत्र की युवती घर से निकली और इसके बाद से लापता थी। चार अप्रैल को वह बदहवासी की हालत में इसी थाना क्षेत्र में मिली थी, जिससे दुष्कर्मी छोड़कर भाग निकले थे। किसी तरह घर पहुंचने के बाद युवती ने परिवारवालों को घटना की जानकारी दी। पुलिस ने युवती को बरामद कर मेडिकल कराया और छह अप्रैल को 12 नामजद और 11 अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज हुआ। इसमें से अधिकतर नामजद आरोपित गिरफ्तार किये जा चुके हैं। अन्य फरार आरोपितों की तलाश की जा रही है। यह भी बता दें कि पिछले दिनों प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वाराणसी के मेंहदीगंज में जनसभा को सम्बोधित करने आए थे। बाबतपुर स्थित लाल बहादुर शास्त्री अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर उन्होंने भी कथित तौर पर इस गैंगरेप की घटना का संज्ञान लिया था। इसके बाद पुलिस के एक अधिकारी पर इसकी गाज गिरी।

होटलों, स्पा सेंटरों, गेस्ट हाउसों में अवैध देह व्यापार की है शिकायतें-डीसीपी काशी जोन
हालांकि छापे और जांच की कार्रवाई के बाद डीसीपी काशी जोन गौरव वंशवाल ने मीडिया को बताया कि लालपुर-पांडेयपुर क्षेत्र की युवती से गैंगरेप की घटना के मद्देनजर शहर के अवैध ढंग से संचलित होटलों, स्पा सेंटरों, गेस्ट हाउसों और रेस्टोरेंटों की जांच के लिए अभियान चलाया जा रहा हैं। अभी तक 100 से अधिक स्थानों की जांच की गई हैं। यह अभियान अभी आगे भी जारी रहेगा। जांच में मानक के विपरीत संचालित होटल, गेस्ट हाउस, स्पा सेंटरों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। इस दौरान मीडिया के लोगों ने स्टेशन के सामने विजया नगरम मार्केट में अवैध कार्य और देह व्यापार की शिकायत की तो उन्होंने कहाकि इसकी भी जांच कराई जा रही है।

गौरव वंशवाल ने कहाकि गैंगरेप की घटना के बाद फिर ऐसी कोई और घटना न हो, इसके लिए सतर्कता बरती जा रही है। कई होटलों, गेस्ट हाउसों और रेस्टोरेंटों में बिना आईडी के कुछ घंटे के लिए ग्राहकों को दिये जाने की शिकायतें मिली हैं। इसके साथ ही नबालिगों को भी ठहराने की शिकायत है, जिसकी जांच कराई जा रही है। यह भी शिकायतें मिली है कि होटल, स्पा सेंटर की आड़ में सेक्स रैकेट, हुक्का बार, नशे आदि के सेवन कराये जा रहे हैं। ऐसे लोगों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है।
23 लोगों ने किया था दुष्कर्म, यह आरोपित है नामजद
उत्तर प्रदेश में चर्चित वाराणसी गैंगरेप कांड में 23 वहशी दरिंदों ने छह दिनों तक 19 वर्षीय युवती के साथ अलग-अलग स्थानों पर दुष्कर्म किया था। इस दौरान उसे जमकर नशा कराया गया। पुलिस अधिकारियों ने बताया था कि पीड़िता 29 मार्च को कुछ युवकों के साथ बाहर गई थी। जब वह घर वापस नहीं लौटी तो 4 अप्रैल को उसके परिवार ने शिकायत दर्ज कराई। उसी दिन युवती बेसुध हालत में बरामद हुई थी। उसके साथ 7 दिनों तक रेप होता रहा। उसे शहर के अलग-अलग इलाकों में उसे ले जाया गया और गलत काम होता रहा। आरोपित कभी किसी के घर तो कभी किसी की छत पर तो किसी होटल और कैफों में लेकर जाकर दुष्कर्म करते रहे। इस मामले में आरोपित राज विश्वकर्मा, समीर, आयुष, सोहेल, दानिश, अनमोल, साजिद, जाहिर, साजिद, इमरान, जैब, राज खान आदि के नाम प्रकाश में आये।

