Varanasi : विजय नगर कॉलोनी में बिजली बॉक्स में केबल जोड़ते समय संविदा कर्मी झुलसा, हालत गंभीर




Varanasi: कैंट क्षेत्र के विजय नगर कॉलोनी में बिजली लाइन सुधार कार्य के दौरान एक संविदा कर्मी गंभीर रूप से झुलस गया। मडुवाडीह उपकेंद्र डीटीएच केंद्र पर कार्यरत गोविंद कुमार (25), निवासी चंदापुर, लोहता, विद्युत खंभे पर चढ़कर केबल जोड़ रहे थे। इसी दौरान तारों के संपर्क में आने से उन्हें तेज झटका लगा और वे खंभे से नीचे गिर पड़े।

घटना के बाद स्थानीय लोगों और बिजली कर्मियों ने गोविंद को तुरंत कबीर चौरा मंडलीय अस्पताल पहुंचाया, जहां उनकी हालत नाजुक बनी हुई है। हादसे के बाद बिजली विभाग के कर्मचारियों में नाराजगी है, क्योंकि अब तक कोई अधिकारी संविदा कर्मी का हालचाल लेने नहीं पहुंचा।

घटनास्थल पर मौजूद कर्मचारियों का कहना है कि सुरक्षा उपकरणों की कमी और लापरवाही के कारण यह हादसा हुआ। कर्मचारियों ने विभागीय अधिकारियों से उचित सुरक्षा उपाय अपनाने और पीड़ित के इलाज की व्यवस्था करने की मांग की है।

