Movie prime

साहब! शराबियों ने दूभर कर दिया है जीना, पीड़ित महिलाओं संग कांग्रेस ने डीएम को सौंपा ज्ञापन

एपेक्स हॉस्पिटल के सामने स्थित देसी,अंग्रेजी शराब और बियर की दुकानों से अराजकता
Ad

Ad
 
News 18 march
Ad

1. डीएम से दुकान स्थानांतरण की मांग 

2. महिलाओं को डीएम ने कार्रवाई का दिया आश्वासन 

वाराणसी,भदैनी मिरर।  अंग्रेजी,देशी व बियर की दुकानों के कारण अराजकता का माहौल है। छेड़खानी ,छींटाकशी,मारपीट तक की घटनाओं का सामना महिलाओं को प्रतिदिन करना पड़ता है। साहब! अब आप इन शराबियों से आवासीय सोसायटी में रहने वाली महिलाओं की पुकार सुनिए। मंगलवार को कांग्रेस के महानगर अध्यक्ष राघवेंद्र चौबे के नेतृत्व में जिलाधिकारी कार्यालय पहुंची महिलाओं ने अपनी समस्या डीएम एस.राजलिंगम से कही. एपेक्स हॉस्पिटल के सामने रेसिडेंट वेलफेयर एसोसिएशन कृष्णा,टॉवर,भिखारीपुर वाराणसी की महिलाएं आवासीय सोसायटी के सामने अंग्रेजी,देशी व बियर की दुकानों के कारण अराजकता के माहौल से परेशान है. पीड़ित महिलाओं ने इस संबंध में स्थानीय विधायक से भी शिकायत की लेकिन कार्यवाई नहीं हुई.

Ad

Royal Hospital

BNS

महिलाओं ने यूपी कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय के कैम्प कार्यालय लहुराबीर पहुंचकर समस्या बताई, जिसके बाद जिला व महानगर अध्यक्ष राजेश्वर सिंह पटेल व  राघवेंद्र चौबे ने महिलाओं को लेकर जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचे. जिला और महानगर अध्यक्ष ने संयुक्त रूप से कहा कि डबल इंजन की सरकार में  प्रधानमंत्री मोदी के संसदीय क्षेत्र काशी में ही महिलाएं सुरक्षित नहीं है. महिलाओं के प्रति लगातार बढ़ते हुए अपराध,अराजकता निंदनीय विषय है. धरातल पर उतर कर महिलाओं के हित का कार्य सरकार को करना पड़ेगा. कहा कि अगर सोसायटी की महिलाओं को न्याय नहीं मिला तो कांग्रेस पार्टी जनांदोलन के लिए बाध्य होगी क्योंकि महिलाओं के सुरक्षा की जिम्मेदारी सर्वसमाज की है इसलिए महिलाओं के सुरक्षा ,उनके आत्मसम्मान ,उनके हित की लड़ाई कांग्रेस पार्टी लड़ेगी. 

Ad

Dev Bhattacharya

घर से बाहर निकलना मुश्किल 

जिला मुख्यालय पहुंची महिलाओं ने मीडिया से बातचीत में कहा कि नशेड़ियों की वजह से घर से निकलना दुश्वार हो गया है. बच्चों को कोचिंग छोड़ने लाने के दौरान शराबी बत्तमीजी करते है. बताया है कि हमने अपनी तकलीफ डीएम साहब से बताई है, उन्होंने आश्वासन दिया है कि विकल्प मिलने पर मदिरा की दुकानें वहां से स्थानांतरण करेंगे. 

Ad

Abhay Singh

Navneeta

Ad

Ad