Movie prime

इंटर के छात्र हेमंत की हत्या में स्कूल प्रबंधक की गिरफ्तारी के लिए मुख्यालय पर प्रदर्शन 

हत्यारोपितों को सत्ता का संरक्षण मिलने का लगाया आरोप

Ad

 
hatya
WhatsApp Group Join Now
Ad

Ad

मंगलवार को स्कूल परिसर में बुलाकर छात्र को मारी गई थी गोली

नटिनियादाई स्थित स्कूल के छात्र हेमंत की हत्या के विरोध में अब अद कमेरावादी ने किया विरोध

वाराणसी, भदैनी मिरर। शिवपुर थाना क्षेत्र के नटिनियादाई स्थित स्कूल परिसर में अधिवक्ता पुत्र व इंटर के छात्र हेमंत सिंह पटेल की गोली मारकर हत्या के विरोध में गुरूवार को अपना दल कमेरावादी के कार्यकर्ताओं ने जिला मुख्यालय पर विरोध प्रदर्शन किया। आरोपितों को भाजपा संरक्षित होने का आरोप लगाते हुए कार्यकर्ताओं ने जमकर सत्ता विरोधी नारेबाजी की। अपना दल कमेरावादी की ओर से अधिकारी को पांच सूत्री मांगों से सम्बंधित ज्ञापन सौंपा गया। कार्यकर्ताओं ने चेतावनी दी है कि यदि मामले की निष्पक्ष जांच कर दोषियों को कड़ी सजा नही मिली तो वह आंदोलन तेज करेंगे।

Ad

vitodh

पुलिस ने दर्ज किया है तीन के खिलाफ हत्या का मुकदमा

गौरतलब है कि मृत छात्र हेमंत सिंह सिंधोरा थाना क्षेत्र के मरूई गांव निवासी वरिष्ठ अधिवक्ता कैलाश चंद्र वर्मा का बेटा था। वह शिवपुर थाना क्षेत्र के नटिनिदाई स्थित ज्ञानदीप इंग्लिश स्कूल के इंटर का छात्र था। छात्र स्कूल के पास ही कमरा लेकर रहता था। मंगलवार की दोपहर वह खाना खा रहा था। बताया जाता है कि इसी दौरान प्राचार्य रवि सिंह  का हेमंत के मोबाइल पर फोन आया। उन्होंने उसे अपने यहां बुलाया। इसके बाद हेमंत बाइक लेकर रवि सिंह के यहां पहुंचा था। उसके साथ शशांक और किशन भी गये थे। बताया जाता है कि शशांक और किशन बाहर खड़े थे तभी अंदर गोली चलने की आवाज आई। शशांक और किशन ने अंदर जाकर देखा तो हेमंत के कनपटी में गोली मारी गई थी। अस्पताल में छात्र की मौत के बाद कई अधिवक्ता थाने पहुंचे थे। पुलिस एफआईआर दर्ज करने में आनाकानी कर रही थी। जब अधिवक्ताओं ने हंगामा किया तो पुलिस ने रवि सिंह के साथ शशांक और किशन को भी मुल्जिम बनाते हुए हत्या का मुकदमा दर्ज किया। लेकिन मृत छात्र के पिता का कहना है कि उनकी तहरीर बदल दी गई। इस मामले में पुलिस की मंशा ठीक नही है। थाना प्रभारी की भूमिका संदिग्ध है। 

Ad

birodh

वकीलों ने किया था कचहरी परिसर में हंगामा

इस मामले को लेकर बुधवार को कचहरी में अधिवक्ताओं ने हंगामा किया था। डीएम और पुलिस कमिश्नर से शिवपुर थाना प्रभारी को तत्काल निलम्बित करने समेत पांच सूत्री ज्ञापन सौंपा है। 
इधर, अभी वकीलों का मामला शांत भी नही हुआ था कि अपना दल कमेरावादी के लोग हेमंत के हत्यारों के खिलाफ कार्रवाई को लेकर मुख्यालय धमक पड़े। कार्यकर्ता हेमंत के हत्यारों को सत्ता का संरक्षण क्यों, हत्यारों को फांसी दो, मुख्य साजिशकर्ता विद्यालय प्रबंधक राज विजेंद्र सिंह को गिरफ्तार करने की मांग कर रहे थे। वक्ताओं का कहना था कि प्रबंधक भारतीय जनता पार्टी के नेता हैं। सत्ता का संरक्षण होने के कारण पुलिस उन्हें बचा रही है। इसलिए भाजपा को प्रबंधक को पार्टी से निष्कासित करने की घोषणा करनी चाहिए। छात्र को बुलाकर विद्यालय परिसर में छात्र की हत्या की गई है। विद्यालय को अपराध का अड्डा बना लिया गया है। शासन से हमारी मांग है कि ज्ञानदीप इंग्लिश स्कूल की मान्यता रद करने के साथ उसे सीज किया जाय। घटना की जांच राजपत्रित अधिकारी से कराई जाय और पीड़ित परिवार को एक करोड़ रूपये मुआवजा दिया जाय। आपको बता दें कि अधिवक्ताओं ने भी प्रशासनिक अफसरों से यही मांगें की हैं।  

Ad

birodh

Ad

Ad