Movie prime
Ad

2 अगस्त को काशी आएंगे पीएम मोदी, 2000 करोड़ की परियोजनाओं का कर सकते है शिलान्यास और लोकार्पण

बनौली गांव में जनसभा को करेंगे संबोधित, नगर निगम की 13 योजनाओं सहित कई बड़ी परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास संभावित

Ad

 
PM Modi
WhatsApp Group Join Now
Ad

Ad
वाराणसी, भदैनी मिरर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आगामी 2 अगस्त को अपने संसदीय क्षेत्र काशी के दौरे पर आ रहे हैं। उनका आगमन सेवापुरी क्षेत्र के बनौली गांव में प्रस्तावित है, जहाँ वे जनसभा को संबोधित करेंगे और विभिन्न विकास परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे। इसको लेकर जिला प्रशासन ने तैयारियां तेज कर दी हैं।
सूत्रों के अनुसार, प्रधानमंत्री इस दौरे में लगभग ₹2000 करोड़ की 30 से अधिक परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास कर सकते हैं। इनमें से 13 परियोजनाएं वाराणसी नगर निगम से जुड़ी हैं।
इन प्रमुख परियोजनाओं का हो सकता है उद्घाटन/शिलान्यास:
  1.  मोहनसराय से लहरतारा तक की सिक्सलेन सड़क (पूर्ण निर्माण के बाद लोकार्पण)
  2. नगर निगम का नया सदन भवन (शिलान्यास)
  3. कबीरचौरा पशु चिकित्सालय (शिलान्यास)
  4. अस्सी घाट स्थित मैकेनाइज्ड मल्टीलेवल पार्किंग (शिलान्यास)
  5. शहीद उद्यान और सिगरा डिजिटल लाइब्रेरी (लोकार्पण)
  6. पिसौर कल्याण मंडप एवं एनिमल बर्थ कंट्रोल सेंटर (लोकार्पण)
पीएम मोदी के प्रस्तावित कार्यक्रम और जनसभा को लेकर अफसरों ने निरीक्षण किया। हेलिपैड, पंडाल, बैठक व्यवस्था, और आवासीय इंतजामों का आकलन किया गया।
Ad
Ad

बस और वीआईपी पार्किंग की भी तैयारियां

पीएम के जनसभा में आने वाले लोगों के पार्किंग की व्यवस्था भी की जा रही है। प्रशासन 1000 बसों और 1000 छोटी गाड़ियों की अस्थाई पार्किंग बनवाएगी। वहीं बस पार्किंग के लिए मझियार गांव चिन्हित किया गया है। वीआईपी पार्किंग के लिए कालिका धाम स्टेडियम फिलहाल प्रस्तावित है।
Ad
Ad
प्रशासन का लक्ष्य है कि यह जनसभा बेहद सुव्यवस्थित और ऐतिहासिक बने। सुरक्षा, स्वास्थ्य, परिवहन और तकनीकी व्यवस्थाओं की बारीकी से समीक्षा की जा रही है।
Ad

Ad

FROM AROUND THE WEB